Hardoi: हरदोई में खुरपका-मुंहपका टीकाकरण अभियान का सातवां चरण 22 जनवरी से शुरू।
जनपद में राष्ट्रीय पशुरोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत खुरपका-मुंहपका रोग से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान का सातवां चरण
हरदोई। जनपद में राष्ट्रीय पशुरोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत खुरपका-मुंहपका रोग से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान का सातवां चरण दिनांक 22 जनवरी 2026 से प्रारम्भ किया जाएगा। अभियान का शुभारम्भ जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा किया जाएगा। यह अभियान 45 दिनों तक संचालित रहेगा।
खुरपका-मुंहपका एक अत्यंत संक्रामक पशु रोग है, जिसमें पशुओं के मुंह व जीभ में छाले, पैरों में घाव, बुखार, खाने-पीने में दिक्कत, चलने-फिरने में परेशानी तथा दुग्ध उत्पादन में कमी जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। समय पर उपचार न होने पर पशुओं की मृत्यु भी हो सकती है। रोग की रोकथाम हेतु भारत सरकार द्वारा यह टीकाकरण अभियान निःशुल्क चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत जनपद में कुल 7,99,250 गोवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं का टीकाकरण पशुपालकों के घर जाकर किया जाएगा।
टीकाकरण कार्य के लिए जनपद में 29 टीमें गठित की गई हैं, जो रोस्टर के अनुसार गांव-गांव जाकर पशुओं का टीकाकरण करेंगी। टीकाकरण से एक दिन पूर्व ग्राम प्रधान के माध्यम से गांव में प्रचार-प्रसार किया जाएगा, जिससे पशुपालकों को समय पर जानकारी मिल सके। अभियान के दौरान लेखपाल एवं ग्राम पंचायत सचिव भी सहयोग करेंगे।
टीकाकरण के दौरान 08 माह से अधिक गर्भित पशुओं तथा 04 माह से कम आयु के बछड़ों का टीकाकरण नहीं किया जाएगा। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, हरदोई ने पशुपालकों से अपील की है कि वे अभियान में सहयोग करें और अपने पशुओं का टीकाकरण अवश्य कराएं, ताकि खुरपका-मुंहपका रोग से पशुधन को सुरक्षित रखा जा सके।
Also Read- Hardoi: संक्रमण रोकने की पहल: हाई रिस्क मरीजों की एक्स-रे जांच जरूरी।
What's Your Reaction?