Hardoi News: मछली पालन हेतु तालाबों की नीलामी 02 दिसम्बर को- एसडीएम सवायजपुर
उप जिलाधिकारी सवायजपुर ने अवगत कराया है कि सवायजपुर तहसील के अन्तर्गत आने वाले ब्लाक साण्डी के ग्राम सेमरिया....
हरदोई। उप जिलाधिकारी सवायजपुर ने अवगत कराया है कि सवायजपुर तहसील के अन्तर्गत आने वाले ब्लाक साण्डी के ग्राम सेमरिया के 01, महितापुर के 04 तथा निकारी के 02 व बम्हटापुर चिल्लौर के 01-01, ब्लाक बावन के ग्राम जिलगांव के 04, ब्लाक हरपालपुर के ग्राम बर्रा के 03, बम्हटापुर नन्दबाग के 01, बासी के 07, हरपालपुर के 01 व पिथना के 03, ब्लाक भरखनी के ग्राम असमधा के 03, इस्मालपुर के 01, विल्सर हिलन के 02, रमापुर के 04, रतनपुर के 01 तथा ग्राम मानपारा में स्थिति 03 तालाबों की मछली पालन हेतु नीलामी 02 दिसम्बर 2024 को पूर्वान्ह 11 बजे से तहसील सभागार में की जायेगी।
Also Read- Hardoi News: फसल अवशेष प्रबन्धन योजनान्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
एसडीएम ने कहा है कि उक्त तालाबों की नीलामी में मछुआ समुदाय के अलावा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों को दिये जायेगें। उन्होने तालाब लेने के इच्छुक पात्र व्यक्ति अपने आय एवं जाति प्रमाण पत्र के साथ तालाब नीलामी में भाग ले सकते है।
What's Your Reaction?