Amethi : अमेठी में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत 267 नवजात बालिकाओं को बेबी किट देकर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम में नवजात बालिकाओं को बेबी किट प्रदान कर उनके माता-पिता को सम्मानित किया गया। जिले के विभिन्न केंद्रों पर कुल 267 नवजात बालिकाओं को बेबी किट वितरित की गई।
अमेठी जिले में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी सात्विक श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय गौरीगंज और विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर यह कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम में नवजात बालिकाओं को बेबी किट प्रदान कर उनके माता-पिता को सम्मानित किया गया। जिले के विभिन्न केंद्रों पर कुल 267 नवजात बालिकाओं को बेबी किट वितरित की गई। इनमें गौरीगंज में 12, जामों में 50, शाहगढ़ में 13, अमेठी में 08, भादर में 12, भेटुआ में 15, संग्रामपुर में 12, मुसाफिरखाना में 48, जगदीशपुर में 35, बाजार शुकुल में 12, तिलोई में 11, फुरसतगंज में 12 तथा सिंहपुर में 24 शामिल हैं।
कार्यक्रम में योजना के उद्देश्यों पर चर्चा हुई। मुख्य उद्देश्य लिंगानुपात में सुधार लाना, बालिकाओं को सशक्त और शिक्षित बनाना, कन्या भ्रूण हत्या तथा बाल विवाह रोकना तथा महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा और दहेज जैसी कुरीतियों को खत्म करना है। समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने पर जोर दिया गया।
Also Click : Lucknow : CM योगी ने 'पुलिस मंथन-2025' के समापन पर 16 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया
What's Your Reaction?