Sitapur : भारी बारिश के चलते सैकडों वर्ष पुराना पूजनीय पीपल पेड़ गिरा
कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते नगर में स्थित तीर्थ स्थल पक्का तालाब पर लगा सैकड़ों वर्ष पुराना पीपल का पेड़ बारिश के चलते बीती रात जड़ से उ
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो
लहरपुर सीतापुर स्थानीय श्री रामलीला मैदान स्थित पक्का तालाब तीर्थ पर लगा सैकड़ो वर्ष पुराना पूजनीय पीपल का पेड़ बीती रात भारी बारिश के चलते जड़ से उखड़ कर गिर गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते नगर में स्थित तीर्थ स्थल पक्का तालाब पर लगा सैकड़ों वर्ष पुराना पीपल का पेड़ बारिश के चलते बीती रात जड़ से उखड़ कर गिर गया स्थानीय लोगों ने बताया कि, यह पीपल का पेड़ लगभग 400 वर्ष पुराना है।
आसपास के मोहल्लों के लोग व महिलाएं इस पीपल के पेड़ की पूजा करने सुबह शाम बड़ी संख्या में आती थीं उक्त प्राचीन पीपल पेड़ को लेकर लोगों में भारी आस्था थी और विशेष कर महिलाओं द्वारा प्रतिदिन व विभिन्न त्योहारों पर उसकी पूजा कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने की कामना की जाती थी। लेकिन क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के चलते अचानक पीपल का पेड़ जड़ से उखड़ कर गिर गया अच्छी बात यह रही कि रात में गिरने से कोई भी हादसा नहीं हुआ।
Also Click : Sitapur : मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो जाने से गिरी मां बेटा दोनों हुए घायल
What's Your Reaction?