Sitapur : रस्यौरा माइनर की सफाई मानकों के अनुसार नहीं हुई, किसानों ने उठाई आवाज
संगठन के जिलाध्यक्ष नवल किशोर मिश्रा ने बताया कि जेसीबी से की गई सिल्ट सफाई सही तरीके से नहीं हुई है। नहर के किनारे की घास नहीं हटाई गई और निकाली गई मिट्टी
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर
सीतापुर। रामकोट क्षेत्र में रस्यौरा माइनर की सफाई अधूरी और मानकों के विपरीत होने से किसान परेशान हैं। आजाद अधिकार सेना ने इसकी शिकायत की है और पूरी नहर की मानक के अनुसार सफाई कराने की मांग की है।
संगठन के जिलाध्यक्ष नवल किशोर मिश्रा ने बताया कि जेसीबी से की गई सिल्ट सफाई सही तरीके से नहीं हुई है। नहर के किनारे की घास नहीं हटाई गई और निकाली गई मिट्टी को भी बाहर नहीं फेंका गया। इससे नहर के अंतिम छोर तक पानी पहुंचना मुश्किल हो जाएगा।
उन्होंने सिंचाई विभाग से मांग की है कि रस्यौरा माइनर की पूरी लंबाई में टेल तक मानक के अनुसार सफाई कराई जाए, ताकि किसानों को खेतों में सिंचाई के लिए पानी मिल सके। किसानों का कहना है कि यदि समय रहते सही ढंग से सफाई नहीं हुई तो इस बार सिंचाई में भारी दिक्कत आएगी और फसल को नुकसान होगा।
Also Click : Special 26 देखकर लूटा सोना, दिल्ली पुलिस ने 1200 किमी पीछा कर 72 घंटों में गिरोह को दबोचा, प्लान जानकर सब हैरान
What's Your Reaction?