Hapur : हापुड़ में 85 लाख की हाईवे लूट का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, 62 लाख रुपये बरामद
पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि यह घटना 15 दिसंबर को हुई थी। गौतमबुद्ध नगर के दादरी स्थित पुरानी अनाज मंडी के व्यापारी गोपाल गोयल के मुनी
हापुड़ जिले के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई 85 लाख रुपये की बड़ी लूट का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया। स्वाट टीम और थाना पिलखुवा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में धौलाना रोड स्थित रूपवती इंटर कॉलेज के पास से छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 62 लाख रुपये नकद, पांच मोबाइल फोन, एक काला बैग, एक वरना कार और एक बाइक बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपी हैं- अदनान पुत्र अकरम, ललित पुत्र चंद्रप्रकाश, सावेद पुत्र अशरफ अली, नावेद पुत्र शौकत अली (सभी निवासी ग्राम सुल्तानपुर, थाना नौगांवा सादात, जनपद अमरोहा), जिशान पुत्र इसराक निवासी खागोई थाना सिम्भावली जनपद हापुड़ और साबिर उर्फ भोला पुत्र फकीरा अंसारी निवासी बक्सर थाना सिम्भावली जनपद हापुड़।
ये सभी आरोपी संगठित गिरोह बनाकर लूट की वारदातें अंजाम देते थे। घटना में शामिल चार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है, जिनके पास बाकी रकम होने की संभावना है। पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि यह घटना 15 दिसंबर को हुई थी। गौतमबुद्ध नगर के दादरी स्थित पुरानी अनाज मंडी के व्यापारी गोपाल गोयल के मुनीम अजयपाल 85 लाख रुपये लेकर जा रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइक सवार बदमाशों ने उनकी बाइक को टक्कर मारी और नोटों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।
घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और कई टीमों का गठन किया। सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपियों की पहचान हुई। पुख्ता सूचना पर शुक्रवार को कार्रवाई कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ कि साबिर उर्फ भोला और जिशान ने ही रेकी की थी। दोनों पहले व्यापारी के यहां काम कर चुके थे और मुनीम के बड़े रकम लेकर आने की जानकारी थी। शेष लूटी गई रकम की बरामदगी के प्रयास जारी हैं। पूछताछ से अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है। इस कार्रवाई से अपराधियों में कानून का डर पैदा हुआ है।
What's Your Reaction?