Hardoi : टडियावां पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया, चोरी का सामान और 14,400 रुपये नकद बरामद

तीनों मामलों में जांच के दौरान धारा बढ़ाई गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चल रहे अभियान के तहत पुलिस ने 25 दिसंबर को इन चोरियों से जुड़े आरोपियों को प

Dec 26, 2025 - 22:32
 0  30
Hardoi : टडियावां पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया, चोरी का सामान और 14,400 रुपये नकद बरामद
Hardoi : टडियावां पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया, चोरी का सामान और 14,400 रुपये नकद बरामद

हरदोई जिले के थाना टडियावां क्षेत्र में पुलिस ने विभिन्न चोरी की घटनाओं से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से चोरी किया गया सामान और 14,400 रुपये नकद बरामद हुआ। पहली घटना में सलीम खां पुत्र सहीक अहमद निवासी कस्बा गोपामऊ ने शिकायत की कि उनकी फैक्ट्री से पिहानी रोड पर अज्ञात चोरों ने कीमती सामान चुरा लिया। इस पर मुकदमा दर्ज किया गया। दूसरी घटना में शांति देवी पत्नी राममूर्ति निवासी ग्राम बर्रा सराय ने बताया कि उनके घर से आभूषण चोरी हो गए। तीसरी घटना में राम देवी पत्नी रूपेश निवासी लालपुर भैंसरी ने शिकायत की कि उनके घर से आभूषण और नकदी चोरी हुई।

तीनों मामलों में जांच के दौरान धारा बढ़ाई गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चल रहे अभियान के तहत पुलिस ने 25 दिसंबर को इन चोरियों से जुड़े आरोपियों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी हैं- बीरेन्द्र उर्फ आशीष पुत्र रामस्वरूप निवासी मोहल्ला निजामपुर थाना पिहानी, आकाश पुत्र श्रीराम निवासी कस्बा गोपामऊ और अनूप पुत्र श्रीराम निवासी कस्बा गोपामऊ थाना टडियावां। बरामद सामान में 6 प्लास्टिक की बोरी धान, 5 प्लास्टिक सिंचाई पाइप, 1 इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 1 हैंड पाइप (छोटा नल), 11 ईंटें और 14,400 रुपये नकद शामिल हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक व्यास यादव, उपनिरीक्षक नीरज कुमार, उपनिरीक्षक धीरेंद्र कुमार यादव, हेड कांस्टेबल रामशब्द यादव, हेड कांस्टेबल रंजीत कुमार, हेड कांस्टेबल शत्रुघ्न सिंह और कांस्टेबल सुनील कुमार शामिल थे।

Also Click : Hardoi : जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में फ्रॉस्टी फिएस्टा कार्निवल का भव्य आयोजन, बच्चों ने बहुमुखी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow