Hardoi News: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, दोनों मृतक युवक बारात में शामिल होने के लिए जा रहे थे, मातम में बदली बारात की खुशियां।
करीमनगर हरियाली बाजार (Hariyali Market) के निकट तेज रफ्तार ट्रैक्टर (Tractor) ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार कोतवाली पिहानी व विकासखंड ...
Hardoi News: पिहानी हरदोई मार्ग पर करीमनगर हरियाली बाजार के निकट तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार कोतवाली पिहानी व विकासखंड हरियावा के गांव कल्याणी निवासी दो युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
Also Read - Hardoi News: बाइक सवार पति- पत्नी और बेटे को मारी टक्कर, पत्नी की मौत, पति और बेटा हुए घायल
पिहानी कोतवाली क्षेत्र के गांव कल्याणी में रहने वाले श्याम कुमार उम्र 22 वर्ष पुत्र जयपाल लोहार व सर्वेंद्र सक्सेना उम्र 30 वर्ष पुत्र रामनरेश दोनों मोटरसाइकिल से ग्राम कल्याणी से जा रही बारात बिरमाखेड़ा हरियावा में सम्मिलित होने जा रहे थे। वह जैसे ही हरियाली बाजार करीमनगर एक धर्म कांटा पहुंचे। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने जोरदार टक्कर मार दी। दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दोनों शवों को कब्जे में ले लिया। चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। कोतवाल ने बताया कि ट्रैक्टर चालक की तलाश में छापा मारा जा रहा है।
What's Your Reaction?