Hardoi News: बाइक सवार पति- पत्नी और बेटे को मारी टक्कर, पत्नी की मौत, पति और बेटा हुए घायल

हादसे के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए हरदोई जिला अ...

Feb 22, 2025 - 00:06
 0  112
Hardoi News: बाइक सवार पति- पत्नी और बेटे को मारी टक्कर, पत्नी की मौत, पति और बेटा हुए घायल

रिपोर्ट: प्रदीप सिंह

By INA News Hardoi.

बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में बघौली सड़क मार्ग पर अटरा गांव के समीप आज शाम को भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपती को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया गया है कि दंपति प्रताप नगर चौराहा से बघौली की ओर किसी शादी समारोह में शामिल होने बाइक से जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए हरदोई जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Also Read: Maha Kumbh 2025: महिलाओं के वीडियो बनाकर बेचने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, प्रीमियम वीडियो को 500 रू. में बेंचते थे

मृतका की पहचान मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के छिंदवाड़ा निवासी कमला देवी 28 के रूप में हुई, वहीं पति माया प्रकाश मौर्य 34 सहित बाइक पर बैठा पुत्र छोटू 5 वर्ष गंभीर रूप से घायल हैं। उनका इलाज जारी है, वहीं पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

स्थानीय लोगों के बताएं अनुसार ट्रक दो हिस्सों में बसे अटरा गांव के बीच सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार में था जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक भयानक हादसा हो गया। वहीं देखते ही देखते चालक ट्रक सहित फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow