Hardoi : सांडी पुलिस ने टप्पेबाजी के आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया, अवैध हथियार और नकदी बरामद

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम अनटवा के पास गंगा एक्सप्रेसवे के नीचे संदिग्धों की तलाशी ली। दो संदिग्ध मोटरसाइकि

Dec 26, 2025 - 22:30
 0  46
Hardoi : सांडी पुलिस ने टप्पेबाजी के आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया, अवैध हथियार और नकदी बरामद
Hardoi : सांडी पुलिस ने टप्पेबाजी के आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया, अवैध हथियार और नकदी बरामद

हरदोई जिले के थाना सांडी क्षेत्र में पुलिस ने टप्पेबाजी की एक घटना में शामिल आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 10,900 रुपये नकद, घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा, जिंदा और खोखा कारतूस तथा पीड़ित का आधार कार्ड बरामद हुआ। पीड़ित श्रवण कुमार पुत्र इच्छाराम निवासी ग्राम कुंअरियापुर ने बताया कि उनकी पुत्रवधू मायरा अस्पताल सांडी में भर्ती थी। वह चाय लाने बाहर खड़े थे, तभी दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने सांडी जाने का रास्ता पूछा। उन्होंने पीड़ित को मोटरसाइकिल पर बैठाकर सांडी तिराहे पर उतार दिया। बाद में पीड़ित ने जेब जांच की तो पता चला कि उनकी जेब से 20,000 रुपये और आधार कार्ड चोरी हो गया है। इसकी शिकायत पर थाना सांडी में धारा 303(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम अनटवा के पास गंगा एक्सप्रेसवे के नीचे संदिग्धों की तलाशी ली। दो संदिग्ध मोटरसाइकिल पर आए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो आरोपी भागने लगे। मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिरी। आरोपियों ने पुलिस पर गोली चलाई। पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की। इसमें एक आरोपी प्रदीप उर्फ दीपू पुत्र दीपक निवासी कपबा थाना तिवारी जनपद कन्नौज को पैर में गोली लगी। वह गिरफ्तार हो गया। दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। घायल आरोपी और एक पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल विजय प्रताप सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अन्य कानूनी कार्रवाई जारी है। आरोपी प्रदीप का आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ थाना तिवारी कन्नौज में चोरी, लूट, हथियार और गैंगस्टर एक्ट के कई मुकदमे दर्ज हैं।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार यादव, उपनिरीक्षक ललित कुमार, मुफ्ती रीम सिंह, हेड कांस्टेबल विजय प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल अशोक पाल और कांस्टेबल विनोद शामिल थे।

Also Click : Hardoi : जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में फ्रॉस्टी फिएस्टा कार्निवल का भव्य आयोजन, बच्चों ने बहुमुखी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow