Hapur : IAS अधिकारी के विवादित बयान के खिलाफ ब्राह्मण महासभा ने फूंका पुतला, डीएम को सौंपा ज्ञापन, कड़ी कार्रवाई और नौकरी से बर्खास्तगी की उठी मांग
कार्यकर्ताओं ने पहले संतोष वर्मा का पुतला तैयार किया, उसे जूतों-चप्पलों से उसकी पिटाई की और जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्य चौराहे पर पुतला फूंक दिया। इसके बाद वि
हापुड़। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (राष्ट्रीय) ने IAS अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण समाज के खिलाफ कथित तौर पर दिए गए आपत्तिजनक बयान के विरोध में सोमवार को शहर में बड़ा प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राजेंद्र नाथ त्रिपाठी के निर्देश पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पंडित बिजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर उतरे।
कार्यकर्ताओं ने पहले संतोष वर्मा का पुतला तैयार किया, उसे जूतों-चप्पलों से उसकी पिटाई की और जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्य चौराहे पर पुतला फूंक दिया। इसके बाद विशाल जुलूस के रूप में सभी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और एसडीएम साक्षी शर्मा को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मुख्य मांगें रखी गईं कि अधिकारी के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज हो, उनकी सरकारी नौकरी समाप्त की जाए तथा आपराधिक मुकदमा चलाया जाए। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि तय समय में कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
प्रदर्शन में परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष पंडित जुगल किशोर शर्मा, महासभा के सचिव अनुज शर्मा, ज्योतिष कर्मकांड महासभा अध्यक्ष पंडित के.सी. पांडेय, जिला अध्यक्ष पंडित वेद प्रकाश शर्मा सहित प्रदेश व जिले के दर्जनों पदाधिकारी एवं सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे। पूरा प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा।
Also Click : Hardoi : सीओ शाहाबाद आलोक राज नारायण ने शाहाबाद सर्किल के सभी विवेचकों के साथ बैठक की
What's Your Reaction?