Hapur News: गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से गंगा नदी में छोड़े गए कछुवे: प्रेरणा शर्मा
वन्य जीव सप्ताह के अंतर्गत कछुवा विमोचन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, वन्यजीवों को बचाकर ही हम अपनी धरती को बचा सकते हैं : जिलाधिकारी

हापुड़। पुष्पावती पुठ गढ़मुक्तेश्वर में वन्य जीव सप्ताह के अंतर्गत कछुवा विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कछुवो के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए उन्हें गंगा नदी में रिलीज किया गया। वन्य जीव प्राणी सप्ताह के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने चित्रकला प्रतियोगिता का समापन एवं 175 कछुए के बच्चों का गंगा नदी में विमोचन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज मानव और वन्यजीवों का जो संघर्ष दिखाई दे रहा है उसको हम सहअस्तित्व के सिद्धांत का पालन करके समाप्त कर सकते हैं क्योंकि इस पृथ्वी को बचाने में जीव जंतुओं की एक महत्वपुर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि हापुड़ जनपद प्राकृतिक संसाधनों में भी आगे बढ़ रहा है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पुष्पावती पूठ में गंगा कन्वेंशन सेंटर एवं कछुआ की हैचरी लगाए जाने के लिए उचित कार्यवाही करने का आश्वासन जिला गंगा समिति के सदस्य भारत भूषण गर्ग को दिया। प्रभागीय वन अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने सभी उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा की 1955 से मनाया जा रहा वन्य जीव प्राणी सप्ताह हम सबके लिए एक विशेष पहचान रखता है।
इस प्रकार के कार्यक्रम में आप सब की सहभागिता आपका प्रकृति के प्रति प्रेम को दर्शाता है। डब्ल्यू डब्ल्यू एफ से आई नीरा चौधरी ने बताया कि हापुड़ जनपद लगातार प्राकृतिक चीजों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है चाहे वह डॉल्फिन संरक्षण का विषय हो चाहे कछुआ के अंडों का रेस्क्यू का विषय हो चाहे घड़ियालों की बढ़ती संख्या हो इन सब के लिए उन्होंने जिला प्रशासन एवं जिला गंगा समिति सहित पर्यावरणविद भारत भूषण गर्ग का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के 80 बच्चों ने भाग लिया जिनमें जूनियर हाई स्कूल बहादुरगढ़ महाराजा अग्रसेन सरस्वती शिशु मंदिर रेनबो पब्लिक स्कूल नेह नीड गुरुकुल पुष्पावती पूठ आदि के बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया जिसमें प्रथम स्थान कशिश चौहान द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर जूनियर हाई स्कूल बहादुरगढ़ की बालिका रहीं।
Also Read- Sambhal News: ट्रांसलेटर की मदद से पुलिस ने मूकबधिर से पूछतांछ कर किया हत्या का खुलासा।
कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी साक्षी शर्मा, नायब तहसीलदार पवन यादव, बीडीओ विजय यादव, अमित कुमार गंगा सेवक मूलचंद आर्य महेश केवट कलवा केवट जितेंद्र कुमार साइंटिस्ट जतिन कुमार वन क्षेत्राधिकारी करण सिंह जोगपाल सिंह संजीव कुमार विनोद कुमार नारायण सिंह लोधी कांति केवट कमल केवट आचार्य दिनेश कुमार शुभम चौहान प्रदीप कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






