Pilibhit: युवक की रहस्यमयी मौत: घर से गायब होने के एक दिन बाद पेड़ पर लटका मिला शव।
पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में एक दिन पहले घर से गायब एक युवक का शव पेड़ पर लटके मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।सूचना मिलने पर पहुंची
रिपोर्ट- कुँवर निर्भय सिंह
पीलीभीत: पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में एक दिन पहले घर से गायब एक युवक का शव पेड़ पर लटके मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले को लेकर पुलिस युवक के मोबाइल रिकार्डिंग से तहकीकात में जुटी। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
जनपद के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के सिमरिया गांव सूफी नगर निवासी बाहर पुत्र बाबू सोमवार की दोपहर घर से गायब हो गया था जिसको परिजन ढूंढ रहे थे ।मंगलवार को पिपरिया दुलई गांव के मजरा आंखें में युवक बहार का शव पेड़ पर लटका देखे जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर युवक के परिवार वाले रोते बिलखते पहुंचे।सीओ डाक्टर प्रतीक दहिया और कोतवाल पवन कुमार पांडेय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर घटनास्थल की बारीकी से जांच करने के बाद शव को पेड़ से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मामले को लेकर पुलिस तहकीकात में जुट गई।
What's Your Reaction?