Varanasi: वाराणसी परिवहन विभाग ने माघ मेले को लेकर शुरू की तैयारी, श्रद्धालुओं की सुगम यात्रा के लिए चलेंगी अतिरिक्त बसें। 

प्रयागराज में महाकुम्भ-2025 के सफल आयोजन के बाद योगी सरकार माघ मेले की तैयारियों में पूरी तरह जुट गई है। प्रयागराज संगम

Dec 18, 2025 - 21:26
 0  15
Varanasi: वाराणसी परिवहन विभाग ने माघ मेले को लेकर शुरू की तैयारी, श्रद्धालुओं की सुगम यात्रा के लिए चलेंगी अतिरिक्त बसें। 
Varanasi: वाराणसी परिवहन विभाग ने माघ मेले को लेकर शुरू की तैयारी, श्रद्धालुओं की सुगम यात्रा के लिए चलेंगी अतिरिक्त बसें। 
  • माघ मेले के दौरान वाराणसी परिक्षेत्र के 8 डिपो से तीन चरणों में 336 अतिरिक्त बसों का होगा संचालन, 50 बसे रहेंगी रिज़र्व
  • पहले चरण में 215, दूसरे में 330 और तीसरे चरण में 215 अतिरिक्त बसों का होगा संचालन 
  • श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ए.सी. जनरथ बसें भी बेड़े में होंगी शामिल 

वाराणसी: प्रयागराज में महाकुम्भ-2025 के सफल आयोजन के बाद योगी सरकार माघ मेले की तैयारियों में पूरी तरह जुट गई है। प्रयागराज संगम में श्रद्धालु सुगमता से आस्था की डुबकी लगा सकें, इसके लिए सरकार परिवहन, सुरक्षा और मूलभूत सुविधाओं को मजबूत कर रही है। माघ मेले के दौरान उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के वाराणसी परिक्षेत्र के 8 जिलों से तीन चरणों में 336 अतिरिक्त बसों का संचालन होगा, इनमें जनरथ ए.सी. बसें भी शामिल होंगी, खासतौर पर पूर्वांचल से प्रयागराज आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए योगी सरकार विशेष इंतजाम कर रही  हैं। 

योगी सरकार सभी प्रमुख त्योहारों और धार्मिक आयोजनों पर यात्रियों की सरल और सुगम यात्रा का प्रबंध करती आ रही है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम, वाराणसी के क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र से माघ मेले के लिए तीन चरणों मे 336 बसों का संचालन यात्रियों की उपलब्धता के अनुसार किया जायेगा। 50 बसें रिज़र्व मे रहेंगी। इसके अलावा कैंट और काशी डिपो की 3-3 जनरथ ऐ.सी बसे भी चलेंगी। 

प्रथम चरण :1 जनवरी से 13 जनवरी 2026 तक  215 बसें

द्वितीय चरण : 14 जनवरी से 24 जनवरी 2026 तक – 330 बसें

तृतीय चरण : 31 जनवरी से 16 फरवरी 2026 तक – 215 बसें

  • रूटवार बसों का संचालन 

क्रमांक--रूट का नाम---प्रथम -द्वितीय एवं तृतीय चरण में बसों की संख्या

1 -मछली शहर -झूसी -20-30 -20 
2 -सुजानगंज -झूसी -15 -50 -15 
3 -जौनपुर -झूसी -35-50-35 
4 -बदलापुर -झूसी -35 -50 -35 
5 -ज्ञानपुर -झूसी -5-15 -5 
6 -वाराणसी-झूसी-65 -80 -65 
7 -भदोही-झूसी -10 -10 -10 
8 -गाजीपुर -झूसी -10 -20 -10 
 9 -चंदौली -झूसी -5 -15 -05 
10 -रेनूकोट-राबर्ट्सगंज अरैल -15-10-15

Also Read- Hardoi : सवायजपुर में विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह ने दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण और कंबल वितरित

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।