Pilibhit: फर्जी वीजा देकर एयरपोर्ट भेजा, चंडीगढ़ की फर्म ने युवक से ठगे 8.20 लाख रुपये।
विदेश भेजने के नाम पर चंडीगढ़ की एक कंपनी ने एक युवक से 8.20 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कंपनी मालिक समेत तीन
रिपोर्ट- कुँवर निर्भय सिंह
पीलीभीत: विदेश भेजने के नाम पर चंडीगढ़ की एक कंपनी ने एक युवक से 8.20 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कंपनी मालिक समेत तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी की पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी।
जनपद के थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव कटपुर निवासी बलवंत सिंह ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कहा कि चंडीगढ़ की कंपनी सेवन सीस ओवरसीस इमीग्रेशन प्राइवेट लिमिटेड के मालिक शेखा गौरव सैनी, मोहित सैनी एवं मेधांत से उनके पुत्र की ऑस्ट्रेलिया भेजने की बात हुई उन्होंने कहा कि 13.5 लाख रुपये में वह उनके पुत्र को ऑस्ट्रेलिया भेज देंगे। 11 जनवरी 2023 को उन्होंने 6.20 लाख रुपये उनके खाते में डाल दिया। 14 जून 2024 को दो लाख रुपये और खाते में डालें। इसके बाद तीनों लोगों ने ऑस्ट्रेलिया का वीजा भी दे दिया जब उनका पुत्र एयरपोर्ट पहुंचा तो उसे फर्जी वीजा की बात कह कर वहां से वापस कर दिया गया। प्रार्थी ने उक्त लोगों से जब बात की तो उन्होंने दोबारा वीजा देखकर ऑस्ट्रेलिया भेजने की बात कही उन पर भरोसा करके हम लोग वापस लौट गए लेकिन तब से लगातार यह लोग रुपए देने में टालमटोल कर रहे हैं उन्होंने उनके पुत्र को ऑस्ट्रेलिया का वीजा भी नहीं दिया।पुलिस अधीक्षक के आदेश पर माधोटांडा पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी।
Also Read- Hardoi : हरदोई में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए क्रिटिकल कोरिडोर टीम को प्रशिक्षण
What's Your Reaction?









