Pilibhit: जिला गंगा समिति द्वारा गोमती उद्गम स्थल पर मनाया जाएगा एक दिवसीय गंगा उत्सव

जिला गंगा समिति के द्वारा नमामि गंगे के अंतर्गत के अंतर्गत गोमती उद्गम स्थल माधोटांडा एकदिवसीय गंगा उत्सव मनाया जाएगा इस उत्सव में प्रदेश के राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार एवं पूरनपुर के विधायक बाबूराम पासवान मुख्य अतिथि के रूप में रहेंगे।

Nov 4, 2024 - 00:24
 0  41
Pilibhit: जिला गंगा समिति द्वारा गोमती उद्गम स्थल पर मनाया जाएगा एक दिवसीय गंगा उत्सव

  • उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार एवं पूरनपुर विधायक रहेंगे मुख्य अतिथि
  • बरेली की नुक्कड़ नाट्य मंडली एवं स्कूली बच्चों के द्वारा होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

Pilibhit News INA.

रिपोर्ट: कुँवर निर्भय सिंह, आईएनए पीलीभीत- उत्तर प्रदेश

जिला गंगा समिति के द्वारा नमामि गंगे के अंतर्गत के अंतर्गत गोमती उद्गम स्थल माधोटांडा एकदिवसीय गंगा उत्सव मनाया जाएगा इस उत्सव में प्रदेश के राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार एवं पूरनपुर के विधायक बाबूराम पासवान मुख्य अतिथि के रूप में रहेंगे। नदियों को स्वच्छता को लेकर बरेली की नुक्कड़ नाट्य मंडली स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे। शाम को माता गोमती की आरती और दीपोत्सव मनाया जाएगा।

पूरे देश में नमामि गंगे योजना के अंतर्गत गंगा उत्सव मनाया जा रहा है इसी क्रम में पीलीभीत के माधोटांडा गांव उदगमित होने वाली गोमती नदी के पावन उद्गम तट पर एक दिवसीय गंगा उत्सव 4 नवंबर यानी सोमवार आज जिला गंगा समिति के द्वारा  मनाया जाएगा। गंगा उत्सव की थीम आस्था और एकात्मकता का सार आइये मनाये नदियों का त्यौहार है को लेकर बरेली की नुक्कड़ नाटक मंडली एवं स्कूल और कॉलेज के बच्चों के द्वारा नदियों को स्वच्छ साफ रखना है। इसको लेकर सांस्कृतिक आयोजन होंगे। इस आयोजन में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान मुख्य अतीत के रूप में रहेंगे। इसके अलावा जिला गंगा समिति के सचिव डी एफ ओ भरत कुमार डी के. जिला परियोजना अधिकारी सौरभ प्रताप सिंह जे आर  एफ डॉ आदर्श कुमार आदि मौजूद रहगें। गंगा उत्सव के अवसर पर   रंगोली, पोस्टर, स्लोगन आदि प्रतियोगिता भी होगी। जिसमें प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।  शाम को माता गोमती की आरती एवं दीपोत्सव भी किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow