Sitapur : आत्मनिर्भर दिव्यांग एकता फाउंडेशन ने जिलाधिकारी, एसपी और सीडीओ को किया सम्मानित
अधिकारियों की सरलता, कर्तव्य के प्रति निष्ठा, पारदर्शिता और लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता ने प्रशासन को नई पहचान दी है। कठिन हालात में भी धैर्य
संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर
सीतापुर जिले में आत्मनिर्भर दिव्यांग एकता फाउंडेशन ने जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर., पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल और मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या को सम्मानित किया। फाउंडेशन की ओर से कहा गया कि ये तीनों अधिकारी जिले को नई ऊंचाई देने के लिए लगातार समर्पण के साथ काम कर रहे हैं। सम्मान समारोह में वक्ताओं ने बताया कि इन अधिकारियों के एक साथ मिलकर किए प्रयासों से न सिर्फ जिले में बल्कि पूरे प्रदेश में सीतापुर की कार्यशैली की तारीफ हो रही है।
अधिकारियों की सरलता, कर्तव्य के प्रति निष्ठा, पारदर्शिता और लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता ने प्रशासन को नई पहचान दी है। कठिन हालात में भी धैर्य और समझदारी से लिए गए फैसले सराहनीय हैं। मानव सेवा और लोक सेवा के काम करते हुए इन अधिकारियों ने बेहतरीन नेतृत्व का उदाहरण पेश किया है, जो समाज के लिए प्रेरणा है। फाउंडेशन ने सम्मान पत्र देकर इन अधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और भरोसा जताया कि वे आगे भी इसी जोश, ईमानदारी और निष्ठा से राष्ट्र और समाज की सेवा करते रहेंगे।
कार्यक्रम में फाउंडेशन की प्रबंधक/सचिव बिंदू मौर्या, कोषाध्यक्ष विजय पाल, कार्यकारिणी सदस्य गुड्डू, कासिम, हरिलाल, सुशील कुमार, प्रीति और रामचंद्र मौर्य सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?