Sitapur : लहरपुर में निःशुल्क नेत्र शिविर, 190 मरीजों की जांच में 125 को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए भेजा गया
शिविर में 190 नेत्र रोगियों ने पंजीकरण कराया। आंख अस्पताल के डॉ. सिद्धार्थ गुप्ता और उनकी टीम के सदस्य गोविंद, कृपाल तथा भोला ने मरीजों की आंखों की जांच की
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर
सीतापुर जिले के लहरपुर क्षेत्र में मोहल्ला पटकी टोला स्थित डॉ. ओम प्रकाश शुक्ला क्लिनिक पर आंख अस्पताल सीतापुर के सहयोग से एक निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया। इस शिविर में विभिन्न ग्रामीण इलाकों से आए मरीजों की भारी भीड़ उमड़ी।
शिविर में 190 नेत्र रोगियों ने पंजीकरण कराया। आंख अस्पताल के डॉ. सिद्धार्थ गुप्ता और उनकी टीम के सदस्य गोविंद, कृपाल तथा भोला ने मरीजों की आंखों की जांच की। जांच के दौरान सभी को उचित सलाह दी गई।
शिविर में 125 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए योग्य पाया गया। इन मरीजों को सीतापुर आंख अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका ऑपरेशन किया जाएगा।
शिविर के आयोजक डॉ. आशुतोष शुक्ला ने बताया कि डॉ. आकाश शुक्ला, डॉ. अटल शुक्ला तथा शैलेंद्र शुक्ला ने विशेष मदद की। इस दौरान समाजसेवी रामजी भुजबल तिवारी सहित बड़ी संख्या में मरीज और उनके परिजन मौजूद रहे।
Also Click : Hardoi : मल्लावां थाने की महिला आरक्षी पर उत्कोच का आरोप, तत्काल निलंब के बाद जांच शुरू
What's Your Reaction?









