Hardoi : मल्लावां थाने की महिला आरक्षी पर उत्कोच का आरोप, तत्काल निलंब के बाद जांच शुरू
सुप्रिया सिंह पर एक अभियोग में आरोपी से पीड़िता का बयान परिवर्तित कराने के बदले उत्कोच की मांग करने का आरोप लगा। सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कर्तव्यों में
हरदोई। जिले के मल्लावां थाना क्षेत्र में एक मामले में पीड़िता के बयान बदलवाने को लेकर आरोपी से पैसे मांगने के आरोप में महिला आरक्षी सुप्रिया सिंह को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई 8 दिसंबर 2025 को की गई। बिलग्राम क्षेत्राधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से सुप्रिया सिंह (पी.एनओ. 192683438) को पद से हटा दिया और विभागीय जांच के आदेश दिए। प्रेस नोट के अनुसार, सुप्रिया सिंह पर एक अभियोग में आरोपी से पीड़िता का बयान परिवर्तित कराने के बदले उत्कोच की मांग करने का आरोप लगा। सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कर्तव्यों में लापरवाही न बरतें, वरना सख्त कार्रवाई होगी।
Also Click : Aligarh : अलीगढ़ में महिला सिपाही हेमलता की आत्महत्या, दारोगा और सिपाही पर उत्पीड़न का आरोप, मुकदमा दर्ज
What's Your Reaction?