हरदोई: 10 वर्षीय किशोर का शव मिलने से हड़कंप, हत्या का आरोप
एसपी नीरज कुमार जादौन ने परिवार को न्याय दिलाने का दिया भरोसा
मझिला-हरदोई।
कोतवाली थाना इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बाग में 10 वर्षीय किशोर का शव मिला। प्रथमदृष्टया इस घटना को हत्या माना जा रहा है। हालांकि पुलिस इस मामले की तह तक पहुंचने में जुटी हुई है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने परिवार को न्याय दिलाने और आरोपी पर कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर करीब 3 बजे मझिला थाना क्षेत्र के जलालपुर में परतई प्राइमरी स्कूल के नजदीक एक बाग में 10 वर्षीय किशोर का शव पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पुलिस टीम वहां पहुंची और आवश्यक पूंछतांछ की। जिले के एसपी नीरज कुमार जादौन भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें - महिला ने चार हाथ-पैर वाले अद्भुत बच्चे को दिया जन्म, 5 घंटे बाद मौत
उधर, मृतक के परिजनों द्वारा जलालपुर गांव निवासी दीपू पुत्र मदन पर उनके पुत्र की हत्या कर देने का आरोप लगाया गया। इस बीच पुलिस ने किशोर के शव पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी मिली कि दीपू उक्त किशोर को मिठाई खिलाने के बहाने बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था इसलिए हत्या की आशंका जताई जा रही है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। एसपी नीरज कुमार जादौन ने परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। फिलहाल पुलिस ने दीपू को घायल अवस्था में हिरासत में ले लिया है और अग्रिम कार्रवाई जारी है।
What's Your Reaction?