Hardoi: देवांश हास्पिटल के पीछे नवजात शिशु का शव  मिलने से मचा हड़कम्प

बघौली चौराहा पर बड़े पैमाने पर झोलाछाप डॉक्टरों का  मकड़ जाल फैला हुआ है जहां पर क्लीनिक नर्सिंग होम अवैध रूप से चलाए जा रहे हैं

Oct 3, 2024 - 22:08
 0  41
Hardoi: देवांश हास्पिटल के पीछे नवजात शिशु का शव  मिलने से मचा हड़कम्प

Baghauli- Hardoi News INA.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिरोरी के अंतर्गत थाना बघौली क्षेत्र के बघौली चौराहा पर संचालित प्राइवेट नर्सिंग होम के पीछे नवजात शिशु के सव पड़े होने की सूचना से हड़कंप मच गया है मौके पर सूचना पाकर बघौली पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा जांच में जुट गई है। 

Also Read: Mau: सड़क बनने के दो साल बाद ही गड्ढे में तब्दील हुई रोड, जिम्मेदार कौन?

बताते चलें बघौली चौराहा पर बड़े पैमाने पर झोलाछाप डॉक्टरों का  मकड़ जाल फैला हुआ है जहां पर क्लीनिक नर्सिंग होम अवैध रूप से चलाए जा रहे हैं यहां पर गर्भपात जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देने से अवैध संचालित नर्सिंग होम व क्लिनिक नहीं घबराते बदले में मोटी रकम मनचाही मरीजों से वसूल की जाती है। इससे पूर्व चौराहा पर संचालित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में लापरवाही के चलते महिला व नवजात शिशु की मौत हो चुकी है जिसके बाद उसी अस्पताल के पीछे एक बार फिर नवजात शिशु का शव बरामद होने से सनसनी फ़ैल गई है। विभाग की मिली भगत से अवैध अस्पतालों में अवैध कार्य बदस्तूर जारी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow