Sitapur : नवनिर्मित पुलिस चौकी शेरपुर का उद्घाटन
कार्यक्रम में थाना क्षेत्र के प्रधान, पत्रकार और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि इस नई चौकी से आसपा
संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर
सीतापुर जिले के थाना तालगांव क्षेत्र में नवनिर्मित पुलिस चौकी शेरपुर का उद्घाटन अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी दुर्गेश सिंह ने फीता काटकर किया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी लहरपुर बृजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी महोली नागेंद्र चौबे, थानाध्यक्ष तालगांव आशीष कुमार तिवारी, कोतवाली प्रभारी लहरपुर अरविंद सिंह, थानाध्यक्ष तंबौर बृजेश कुमार राय और शेरपुर चौकी इंचार्ज नूर मोहम्मद मौजूद रहे।
कार्यक्रम में थाना क्षेत्र के प्रधान, पत्रकार और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि इस नई चौकी से आसपास के गांवों और ग्रामीणों में सुरक्षा की भावना बढ़ेगी। पुलिस की उपलब्धता से सुरक्षा मजबूत रहेगी तथा लोगों का पुलिस से आसान जुड़ाव बनेगा। इससे आम जनता को अपनी शिकायत या समस्या के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
कार्यक्रम में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों ने चौकी के निर्माण के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख लहरपुर उमाशंकर वर्मा, भाजपा नेता मनोज त्रिवेदी, वरिष्ठ पत्रकार पंकज शुक्ल और पत्रकार अंकित दीक्षित सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?