Sitapur News: वाटर कूलर बने शो-पीस, मरीज व तीमारदारों को हो रही समस्या।
मछरेहटा सीतापुर भीषण गर्मी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगा वाटर कूलर खराब पड़ा है । उमस भरी गर्मी में मरीज व तीमारदारों को पानी की ...

रिपोर्ट- संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो सीतापुर
Sitapur News: मछरेहटा सीतापुर भीषण गर्मी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगा वाटर कूलर खराब पड़ा है । उमस भरी गर्मी में मरीज व तीमारदारों को पानी की अति आवश्यकता पड़ती है । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे वाटर कूलर खराब होने से प्यास बुझाने के लिए बाहर से बोतल बंद पानी खरीद कर प्यास बुझाने को मजबूर हैं । वाटर कूलर तो ब्लॉक प्रमुख की निधि से बना हुआ है ।सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर कमलेश के द्वारा मरीज व तीमारदार को बराबर सुविधा दी जा रही है क्षेत्र में टीम गठित करके भी शिविर आयोजित कर सुविधा मुहैया कराई जा रही है।
स्थानीय मरीज व तीमारदार राहुल, अनिल कुमार, पंकज,रोहित विकास, विमल गौतम, अंजलि, पूनम, आदि ने वाटर कूलर सही करवाने की मांग की है ।
What's Your Reaction?






