भीषण गर्मी में तहसील परिसर के बंद पड़े वाटर कूलर, लोगो को हो रही पेयजल समस्या।  

Sitapur News: वर्तमान समय प्रचंड गर्मी पड़ रही है। लोगों को ठंडे जल की आवश्यकता है। परंतु कस्बा मिश्रित के तहसील चौराहा पर नगर पालिका परिषद...

Jul 22, 2025 - 20:33
 0  49
भीषण गर्मी में तहसील परिसर के बंद पड़े वाटर कूलर, लोगो को हो रही पेयजल समस्या।  
भीषण गर्मी में तहसील परिसर के बंद पड़े वाटर कूलर, लोगो को हो रही पेयजल समस्या।  

रिपोर्ट- संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो सीतापुर

मिश्रित /सीतापुर। वर्तमान समय प्रचंड गर्मी पड़ रही है। लोगों को ठंडे जल की आवश्यकता है। परंतु कस्बा मिश्रित के तहसील चौराहा पर नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य द्वारा लगवाया गया  लाखों रुपयो की लागत से सोलर वाटर कूलर बीते 5 दिनों से पूरी तरह से बंद पड़ा है । वहीं तहसील पकिसर के अंदर  तहसीलदार न्यायालय के पास वादकारियों और अधिवक्ताओं की पेयजल समस्या हेतु  डालमिया चीनी मिल रामगढ़ द्वारा लगवाया गया वाटर कूलर भी पूरी तरह से बंद पड़ा है।

तहसील प्रशासन की पेयजल आपूर्ति हेतु कमरे के अंदर लगा वाटर काफी समय से बंद पड़ा है । जिससे रांहगीरों , वादकारियों और अधिवक्ताओं  वर्तमान समय पेय जल समस्या का कठिन सामना करना पड़ रहा है । जब कि तहसील परिसर के सभागार में नगर पालिका चुनाव के आवेदनों की बिक्री चल रही है । जिससे काफी भीड़ बनी रहती है । सभी वाटर कूलर बंद होने के कारण लोग अपनी प्यास  बुझाने हेतु आस पास की दुकानों से ठंडे जल की बोतले महंगे दामों से खरीदकर अपनी प्यास बुझाने पर मजबूर हो रहे हैं । इस संबंध में तहसीलदार से बात की गई तो उन्होंने बताया है । कि वाटर कूलर में कोई तकनीकी कमी आने के कारण  बंद हो गया है । सीघ्र ही प्लंबर से मरम्मत करा कर चालू करा दिया जाएगा । वहीं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से कई बार फोन से संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। 

Also Read- गोवंशों की देखभाल में लापरवाही के मामले में सीएम योगी का बड़ा फैसला, दो फर्मों पर एफआईआर, कई अधिकारी निलंबित।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।