Sitapur : लहरपुर में रेलवे स्टेशन बनाने की मांग को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे एडीआरएम को सौंपा ज्ञापन
लहरपुर पिछड़ा इलाका है। यहां ट्रेन चलने से यात्रियों को आने-जाने में सुविधा मिलेगी। प्रतिनिधिमंडल ने सीतापुर से बहराइच तक ट्रेन चलवाने और लहरपुर में राजा टोडरम
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो सीतापुर
सीतापुर के राजा टोडरमल स्मारक समिति और राजस्व सुरक्षा सेवा दल के प्रतिनिधिमंडल ने सीतापुर रेलवे स्टेशन पर विकसित राष्ट्र का आधार अमृत संवाद के दौरान एडीआरएम नीतू को जनहित की समस्याओं पर ज्ञापन सौंपा। यह समिति समाजसेवी संस्था है जो समय-समय पर जनहित की मांगें उठाती रहती है। राष्ट्रीय संस्थापक के अध्यक्ष संजय पुरी ने बताया कि 1984 के दशक से रेलवे ने सर्वे किया था। सीतापुर से लहरपुर होते हुए बहराइच तक रेलवे लाइन जोड़ने और लहरपुर में नया रेलवे स्टेशन बनाने की मांग की जा रही है। यह स्टेशन राजा टोडरमल के नाम पर हो। राजा टोडरमल लहरपुर के निवासी थे और मुगल सम्राट अकबर के वित्त मंत्री व राजस्व व्यवस्था के जनक थे। यह मांग आज तक पूरी नहीं हुई है।
लहरपुर पिछड़ा इलाका है। यहां ट्रेन चलने से यात्रियों को आने-जाने में सुविधा मिलेगी। प्रतिनिधिमंडल ने सीतापुर से बहराइच तक ट्रेन चलवाने और लहरपुर में राजा टोडरमल के नाम पर रेलवे स्टेशन बनाने की मांग की। इसके अलावा प्लेटफॉर्म की सफाई और ट्रेन सफर के दौरान यात्रियों को होने वाली असुविधाओं पर चर्चा की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शिवनाथ मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी संतोष कुमार राव, कार्यकारिणी सदस्य खिलाड़ी शाह सहित रेलवे स्टाफ अन्य लोग मौजूद थे।
Also Click : Saharanpur : ऑपरेशन सवेरा के तहत बेहट पुलिस ने चरस तस्कर को पकड़ा
What's Your Reaction?