खैराबाद में शिक्षकों की मासिक बैठक सम्पन्न, कायाकल्प और यू-डाइस पर जोर, खंड शिक्षा अधिकारी ने दिए गुणवत्तापूर्ण कार्यों के निर्देश।
Sitapur: ब्लॉक संसाधन केंद्र खैराबाद के शिक्षकों की मासिक बैठक दो दिवसों में खंड शिक्षा अधिकारी खैराबाद संतोष कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें ब्लॉक
रिपोर्ट- संदीप चौरसिया
खैराबाद सीतापुर ब्लॉक संसाधन केंद्र खैराबाद के शिक्षकों की मासिक बैठक दो दिवसों में खंड शिक्षा अधिकारी खैराबाद संतोष कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें ब्लॉक के सभी विद्यालयों के प्रधान अध्यापकों ने प्रतिभाग किया बैठक में कायाकल्प, यू- डाइस से संबंधित जानकारी प्राप्त की गई तथा निर्देशित किया गया कि समय से और चरण बद्ध तरीके से कार्यों को संपादित कराएं किसी भी विद्यालय में कोई कार्य पेंडिंग ना रहे यू डाइस प्रोफाइल तथा डीबीटी से संबंधित सभी कार्यों को प्रथम वरीयता में करवाएं कंपोजिट ग्रांट से जो भी सामान क्रय करें उसे विद्यालय की दीवार पर अंकित जरूर करें विद्यालयों की पुताई गुणवत्ता पूर्ण होनी चाहिए इसमे चूना आदि का प्रयोग कतई न किया जाए ,स्कूल में स्पोर्ट ग्रांट भेजी गई है।
उसका उपभोग ऑनलाइन करें और यह कार्य विद्यालय की क्रय समिति के द्वारा किया जाना चाहिए सभी शिक्षक अपने पेंडिंग कार्यों को तत्काल पूर्ण करें, इस अवसर पर जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय प्रवक्ता मनीष पांडेय, ब्लॉक अध्यक्ष नरेश मिश्रा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष काजिम हुसैन सिद्दीकी प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ,मंत्री अमित त्रिपाठी, मंत्री ज़हीर आलम, ज़िला महिला उपाध्यक्ष प्राथमिक वंदना दीक्षित, डॉक्टर अनुपम मिश्रा, उपाध्यक्ष आशीष मिश्रा आदि मौजूद रहे इसके अलावा समस्त ए आर पी संजीव पटेरिया, आशुतोष कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, शिवेंद्र प्रताप सिंह,एम आई एस प्रभारी मनीष कुमार पाल ने यू डाइस के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की जबकि ईको क्लब के सम्बन्ध में संजीव पटेरिया तथा आशुतोष कुमार सिंह ए आर पी ने विस्तृत जानकारी साझा की, अन्य स्टाफ में सुधीर कुमार मिश्र ब्लॉक क्वालिटी क्वार्डिनेटर, तथा ब्रजेश दीक्षित,पंकज रावत कार्यकाल सहायक,प्रमोद कुमार,जमीला बानो,अदीब अंसारी, प्रमोद कुमार ,संतोष त्रिवेदी ने सभी कार्यों में सहयोग किया अंत में खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Also Read - सीतापुर में सपा सांसद आनंद भदौरिया के नेतृत्व में चमड़ी उधेड़ने सम्मेलन आयोजित किया गया।
What's Your Reaction?