पानी पूरी विक्रेता पर अज्ञात हमलावरों का धारदार हथियार से हमला, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल।
नैमिषारण्य की पुलिस चौकी से मात्र 50 मीटर की दूरी पर अज्ञात हमलावरों ने एक पानी पूरी का ठेला लगाने वाले युवक पर धारदार हथियार से
रिपोर्ट:- सुरेंद्र कुमार
सीतापुर/ नैमिषारण्य की पुलिस चौकी से मात्र 50 मीटर की दूरी पर अज्ञात हमलावरों ने एक पानी पूरी का ठेला लगाने वाले युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे युवक को गंभीर चोटें आयीं। मौका मिलते ही हमलावर घटनास्थल से वारदात को अंजाम देकर फ़रार हो गए।
मामला मंगलवार रात्रि करीब 9 बजे का है जब जनपद झाँसी का निवासी जयपाल जोकि नैमिषारण्य में रहकर पानी पूरी का ठेला लगाकर जीवन यापन करता है, वह ठेला लेकर वापस जा रहा था अचानक पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर अज्ञात हमलावरों ने जयपाल के सिर पर धारदार हथियार से वार कर दिया जिससे जयपाल मौके पर ही गिर पड़ा, मृत समझकर हमलावर मौके से फ़रार हो गए।
जानकारी मिलने पर आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में पीड़ित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नैमिषारण्य भेजा, जहां उसका इलाज जारी है। फिलहाल हमलावरों का पता नहीं चल सका है,लेकिन हैरत की बात यह है कि पुलिस की नाक के नीचे बेखौफ होकर अज्ञात हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया, जिससे स्थानीय लोग पुलिस की नाकाम कार्यशैली को लेकर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।
Also Read- Hardoi : शादी का झांसा देकर गलत कार्य करने का आरोपी गिरफ्तार
What's Your Reaction?