बेकाबू स्कूल बस ने कुचला 8 वर्षीय मासूम, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के स्कूल की बस की लापरवाही ने छीना परिवार का चिराग।
MP News: मध्यप्रदेश के बैतूल में जिला मुख्यालय पर स्थित प्रतिष्ठित आरडी पब्लिक स्कूल के बस चालकों की मनमानी और मासूमों की जान से खिलवाड़ को लेकर ...
- बेकाबू रफ्तार ने ले ली 8 वर्षीय मासूम की जान,घर से सामान लेने किराना दुकान गया था मासूम
- भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के आरडी पब्लिक की बस ड्राइवर की लापरवाही और तेज रफ्तार ने छीन लिया घर का चिराग
- बेख़ौफ़ दौड़ती है सड़को पर स्कूलों की बस नही रहती रफ्तार पर लगाम
मध्यप्रदेश के बैतूल में जिला मुख्यालय पर स्थित प्रतिष्ठित आरडी पब्लिक स्कूल के बस चालकों की मनमानी और मासूमों की जान से खिलवाड़ को लेकर शहर की जनता तो खासी परेशान है ही और कोई कार्यवाही न होना इन बेकाबू रफ्तार स्कुली वाहनों पर कोई कार्यवाही न होना भी कई सवाल खड़े करती है जिले में निजी स्कूलों का जंजाल इस तरह से फैल गया है कि बिना फिटनेस बिना हाई सिक्युरिटी नम्बर प्लेट के सड़को पर मौत बनकर दौड़ रहे स्कूली वाहन पर कोई कार्यवाही नही होती।
कहीं न कहीं इसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ता है इसी से जुड़ा ताजा मामला भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमन्त खंडेलवाल के निजी स्कूल आरडी पब्लिक स्कूल बस ड्राइवर की लापरवाही का सामने आया जहाँ आमला की ओर आ रही आरडी पब्लिक स्कूल की बस की तेज रफ्तार और लापरवाही के चलते चपेट में आने से एक 8 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। आरडी स्कूल की बस ने तेज रफ्तार में आते हुए बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस बच्चे को करीब आठ फीट तक घसीटती चली गई। घायल बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
मृतक मासूम का नाम प्रिंस पिता अर्जुन यादव 8 वर्ष निवासी लाखापुर को बैतूल से आमला की ओर आ रही निजी स्कूल बस ने चपेट में ले लिया। जिससे बालक की मौत हो गई। बालक आमला के निजी स्कूल का छात्र था। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।ग्रामीणों ने स्कूल प्रबंधन और बस चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने सड़क पर जाम भी लगा दिया, जिसे पुलिस ने पहुंच कर खुलवाया। पुलिस ने बस को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक घटना से ग्राम में शोक की लहर है।
Also Read- मध्यप्रदेश वन निगम में विवाद: रेंजर मधुसूदन पंवार की वापसी, डीएम की कार्यप्रणाली पर सवाल।
What's Your Reaction?