Lakhimpur Kheri: लखनऊ पब्लिक स्कूल, लखीमपुर खीरी में आर्ट-क्राफ्ट, विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेले का भव्य आयोजन संपन्न। 

लखनऊ पब्लिक स्कूल,लखीमपुर खीरी में आर्ट–क्राफ्ट, विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेले का भव्य आयोजन उत्साह और उल्लास के साथ

Dec 27, 2025 - 19:14
 0  10
Lakhimpur Kheri: लखनऊ पब्लिक स्कूल, लखीमपुर खीरी में आर्ट-क्राफ्ट, विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेले का भव्य आयोजन संपन्न। 
लखनऊ पब्लिक स्कूल, लखीमपुर खीरी में आर्ट-क्राफ्ट, विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेले का भव्य आयोजन संपन्न। 

लखीमपुर खीरी: लखनऊ पब्लिक स्कूल,लखीमपुर खीरी में आर्ट–क्राफ्ट, विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेले का भव्य आयोजन उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के विभिन्न वर्गों के विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता, नवाचार और वैज्ञानिक सोच का प्रभावी प्रदर्शन किया।

प्री-प्राइमरी वर्ग के नन्हे विद्यार्थियों ने ‘बुक रीडिंग का महत्व’ विषय पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों ने ‘क्राफ्ट क्रिएशन’, ‘फार्म टू प्लेट’, ‘पैरालंपिक्स’ और ‘ऑन द रोड’ जैसे विषयों पर आकर्षक मॉडल तैयार कर दर्शकों को प्रभावित किया। जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने ‘बॉलीवुड रेट्रो’, ‘वुडन वंडर’ और ‘ईको स्टिक क्रिएशंस’ पर आधारित रचनात्मक कृतियां प्रस्तुत कीं।

सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान पर आधारित ज्ञानवर्धक चार्ट्स और मॉडल्स प्रदर्शित किए। इनमें ईसीजी ग्राफिकल रिप्रेजेंटेशन, डीएनए मॉडल, आंख की संरचना, रात्रिकालीन सौर ऊर्जा संयंत्र, अल्ट्रासोनिक सेंसर, असेंबल्ड ड्रोन, हाइड्रोपोनिक तकनीक, ऊर्जा उत्पादन, सोलर पावर प्लांट और डिस्टेंस मेजरमेंट प्रोजेक्टर प्रमुख आकर्षण रहे। वाणिज्य वर्ग के विद्यार्थियों द्वारा संचालित ‘लाइव कैफे’ ने भी दर्शकों का विशेष ध्यान खींचा।

विद्यालय के हाउस डिग्निटी, नोबल, रीगल और लिबर्टी द्वारा कार्टून थीम पर आधारित प्रस्तुतियां दी गईं। ‘जंगल बुक’, ‘अलादीन’, ‘मोटू–पतलू’ और ‘टॉम एंड जेरी’ पर बनाए गए रंगीन कटआउट्स से परिसर जीवंत नजर आया। प्रतियोगिता में हाउस लिबर्टी प्रथम तथा हाउस डिग्निटी द्वितीय स्थान पर रहा। बाल मेले में चाइनीज फूड, साउथ इंडियन, चाट कॉर्नर, कबाब–पराठा और बेकरी सहित कई स्टॉल लगाए गए। लकी ड्रॉ में निकले आकर्षक पुरस्कारों ने बच्चों की खुशी दोगुनी कर दी। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमित गुप्ता ने विद्यार्थियों की प्रतिभा और नवाचार की सराहना करते हुए ऐसे आयोजनों को सर्वांगीण विकास के लिए उपयोगी बताया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन के प्रतिनिधि शिखर पाल सिंह भी मौजूद रहे। प्रधानाचार्य विजय सचदेवा ने अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया।

Also Raed- दिल्ली में सियासी उथल-पुथल की अटकलें- सौरभ भारद्वाज ने दावा किया, प्रदर्शन नाकामी से रेखा गुप्ता की कुर्सी खतरे में, एलजी को फिर सक्रिय कर नया मुख्यमंत्री लाने की तैयारी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।