Hardoi : गलत तरीके से दिलाने वाले छह पेशेवर जमानतदारों को गिरफ्तार, जमानत के बाद अभियुक्तों को करा देते थे फरार

पिंकू उर्फ प्रेमशंकर कचहरी में प्रार्थना पत्र लिखने का काम करता है। वह पेशेवर अपराधियों की जमानत कराने के लिए जमानतदारों की व्यवस्था करता था। कुछ मामलों में फर्जी आधार

Dec 30, 2025 - 23:15
 0  7
Hardoi : गलत तरीके से दिलाने वाले छह पेशेवर जमानतदारों को गिरफ्तार, जमानत के बाद अभियुक्तों को करा देते थे फरार
Hardoi : गलत तरीके से दिलाने वाले छह पेशेवर जमानतदारों को गिरफ्तार, जमानत के बाद अभियुक्तों को करा देते थे फरार

हरदोई जिले के कोतवाली शहर थाने ने गंभीर अपराधों में जेल में बंद अभियुक्तों की जमानत गलत तरीके से दिलाने वाले छह पेशेवर जमानतदारों को गिरफ्तार किया। ये लोग जमानत के बाद अभियुक्तों को फरार करा देते थे। कोतवाली शहर थाने, स्वाट, सर्विलांस और एसओजी टीम ने 29 दिसंबर को इनके खिलाफ कार्रवाई की। इनके नाम हैं विश्वनाथ पाण्डेय, प्रवीण दीक्षित, धर्मेन्द्र, अमित, रामकिशोर और पिंकू उर्फ प्रेमशंकर। इन पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।पिंकू उर्फ प्रेमशंकर कचहरी में प्रार्थना पत्र लिखने का काम करता है। वह पेशेवर अपराधियों की जमानत कराने के लिए जमानतदारों की व्यवस्था करता था। कुछ मामलों में फर्जी आधार कार्ड और भू-राजस्व अभिलेख जैसे कूटरचित दस्तावेज बनाकर जमानत दिलाई जाती थी। ये जमानतदार कई गंभीर मामलों में जमानत दिला चुके हैं। विश्वनाथ पाण्डेय और प्रवीण दीक्षित ने फर्जी भू-राजस्व अभिलेख लगाकर जमानत दी।रामकिशोर ने सबसे ज्यादा मामलों में जमानत दिलाई। अमित ने पिंकू की मदद से फर्जी दस्तावेज बनाकर जमानत ली। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी, निरीक्षक शिवगोपाल, उपनिरीक्षक कैलाशनाथ, विनोद गोस्वामी, आकाश, योगेश कुमार सहित स्वाट और एसओजी के कई अधिकारी शामिल थे।

Also Click : 'मुझे रेप-हत्या की धमकियाँ मिलती हैं, सिर्फ बेटी होने के कारण', इशिता सेंगर का खुला पत्र, उन्नाव रेप केस पर SC के फैसले के बाद कुलदीप सेंगर की बेटी ने दर्द बयां किया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow