Balrampur : तुलसीपुर में मदरसे में फर्जी नियुक्ति का मामला, एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर गठित टीम ने कार्रवाई की। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने कोई आवेदन नहीं किया था, लेकिन फर्जी नियुक्ति प्रमाण
बलरामपुर जिले के थाना तुलसीपुर क्षेत्र में मदरसा जामिया अरबिया अनवारुल उलूम में फर्जी नियुक्ति और सरकारी धन के गबन के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद अहमद अंसारी पुत्र अब्दुल कादिर निवासी ग्राम शेखपुर कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर गठित टीम ने कार्रवाई की। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने कोई आवेदन नहीं किया था, लेकिन फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र के आधार पर मदरसे में ज्वाइनिंग कर ली और नियमित वेतन लेता रहा।
प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि जांच में पता चला कि आरोपी ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर सहायक अध्यापक की नियुक्ति हासिल की और फर्जी मासिक वेतन बिल बनाकर सरकारी धन का गबन किया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक कौशल किशोर भार्गव और कांस्टेबल राहुल सिंह शामिल थे। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है और अन्य संलिप्त लोगों की तलाश की जा रही है।
What's Your Reaction?