Saharanpur : गढ़ीपुख्ता पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया, 185 ग्राम स्मैक बरामद
गिरफ्तार तस्कर मुस्तफा पुत्र अलीमुद्दीन, निवासी ग्राम हथछौया, थाना झिंझाना, जनपद शामली और रिहान उर्फ काला पुत्र खुर्शीद, निवासी घंटे वाला मंदिर, कस्बा थानाभ
शामली जिले में नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन सवेरा” के तहत थाना गढ़ीपुख्ता पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो तस्करों को पकड़ा और उनके कब्जे से कुल 185 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 37 लाख रुपये है। गिरफ्तार तस्कर मुस्तफा पुत्र अलीमुद्दीन, निवासी ग्राम हथछौया, थाना झिंझाना, जनपद शामली और रिहान उर्फ काला पुत्र खुर्शीद, निवासी घंटे वाला मंदिर, कस्बा थानाभवन, जनपद शामली हैं। पुलिस ने रात्रि में चेकिंग के दौरान इन्हें पकड़ा।
बरामदगी के आधार पर थाना गढ़ीपुख्ता में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस दोनों तस्करों से मादक पदार्थों की तस्करी के बारे में जांच कर रही है। गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उन्हें अदालत में पेश किया जा रहा है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शामली एन.पी. सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुमित शुक्ला के नेतृत्व और क्षेत्राधिकारी थानाभवन के पर्यवेक्षण में की गई।
Also Click : Lucknow : CM योगी ने 'पुलिस मंथन-2025' के समापन पर 16 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया
What's Your Reaction?