Deoband : सिलिंडर फटने से हुए हादसे में हो गई मौत, सात माह से देवबंद तहसील में तैनात थे कानूनगो अमित गौड
तहसीलदार पुष्पांकर देव ने बताया कि करीब सात माह पूर्व अमित गौड की यहां तैनाती हुई थी, उनका स्वभाव सौम्य था और हर किसी से लगाव रखते थे। हादसे में हुई उनकी और पिता की
हादसे में हुई मौत पर प्रशासनिक अधिकारियों व लेखपाल समेत तहसील स्टाफ ने शोक जताया
देवबंद। देवबंद तहसील में कानूनगो के पद पर तैनात अमित कुमार गौड की सोमवार को सिलिंडर फटने से हुए हादसे में मौत हो गई। अमित गौड करीब सात माह से देवबंद तहसील में तैनात थे। उनकी मौत की खबर से तहसील में शोक की लहर दौड गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने शोक जताया है। जनपद मुजफ्फरगनर निवासी अमित कुमार गौड देवबंद तहसील में तैनात थे और वे शीतलाखेड़ा क्षेत्र का कार्य देखते थे। सोमवार को हुए हादसे में अमित और उनके पिता की मौत हो गई। मौत की खबर से तहसील में शोक की लहर दौड गई।
तहसीलदार पुष्पांकर देव ने बताया कि करीब सात माह पूर्व अमित गौड की यहां तैनाती हुई थी, उनका स्वभाव सौम्य था और हर किसी से लगाव रखते थे। हादसे में हुई उनकी और पिता की मौत से गहरा आघात पहुंचा है। एसडीएम युवराज सिंह, लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष कन्हैया लाल, जिला मंत्री संजीव शर्मा समेत नीरज तायल, प्रवेश त्यागी, गौरव, विनय शर्मा, तसलीम अहमद, यजपाल सिंह, पाल सिंह, मो. फैसल और निशांत समेत तहसील स्टाफ ने शोक व्यक्त किया है।
Also Click : Lucknow : CM योगी ने 'पुलिस मंथन-2025' के समापन पर 16 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया
What's Your Reaction?