Hardoi : टडियावां पुलिस ने अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ कार्रवाई कर जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्राली जब्त की
टीम ने खनन में इस्तेमाल एक जेसीबी (नंबर UP30CT4505) और एक ट्रैक्टर स्वराज (नंबर UP30AY1916) मय ट्राली को, जिसमें मिट्टी लदी हुई थी, कब्जे में ले
हरदोई जिले के टडियावां थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध मिट्टी खनन रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई की। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां ग्राम मिठीपुरवा में अवैध खनन हो रहा था। पुलिस को देखते ही खनन करने वाले व्यक्ति मौके से भाग गए। टीम ने खनन में इस्तेमाल एक जेसीबी (नंबर UP30CT4505) और एक ट्रैक्टर स्वराज (नंबर UP30AY1916) मय ट्राली को, जिसमें मिट्टी लदी हुई थी, कब्जे में ले लिया।
खनन में शामिल लोगों की तलाश और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। दोनों वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत सीज किया गया है। वैधानिक प्रक्रिया चल रही है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी कुलदीप सिंह, उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार, हेड कांस्टेबल शत्रुघ्न लाल और कांस्टेबल कौशल देव, सभी थाना टडियावां से शामिल थे।
Also Click : Lucknow : CM योगी ने 'पुलिस मंथन-2025' के समापन पर 16 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया
What's Your Reaction?