हरदोई न्यूज़: संडीला नगर में बन्दर बने जानलेवा।
सण्डीला कस्बा के मुल्लनटोला निवासी तहसील में कार्यरत शफ़ीक अहमद अपने परिवार के साथ छत पर सो रहे थे आज सुबह लगभग साढ़े पांच बजे के करीब अचानक बन्दरो ने हमला कर दिया जिससे सभी भागे इस बीच शफीक अहमद का भाई रफीक उर्फ गुडडू बन्दरों के बीच फस गया और बन्दरों ने उस पर हमला कर दिया।
जान बचाने के लिए रफीक दौडा और छत से नीचे गली में गिर पडा जिससे उसके सर में गम्भीर चोट आ गई परिवार वाले उसे स्थानीय डाक्टर के पास ले गये जहाँ उसकी दुखद मृत्यु हो गई।
समाचार मिलते परिवार में कोहराम मच गया ज्ञात रहे कि कस्बा में बन्दरो का बहुत आतंक है जिससे आय दिन लोग हादसो का शिकार होते रहते हैं जिससे पूरे शहर में दहशत है और पालिका तथा प्रशासन मूक दर्शक बन गहरी नींद में सो रहा है।
What's Your Reaction?