Hardoi News: चोरी के आभूषण सहित 4 शातिर चोर गिरफ्तार, 6 उपनिरीक्षकों को एसपी ने सम्मानित किया

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि दिनांक 11- 12 मार्च की रात्रि में अभियुक्तों द्वारा कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत ग्राम बरगावां में दुकान से आभूषण व इन्वर्टर चोरी...

Mar 31, 2025 - 22:35
 0  51
Hardoi News: चोरी के आभूषण सहित 4 शातिर चोर गिरफ्तार, 6 उपनिरीक्षकों को एसपी ने सम्मानित किया

By INA News Hardoi.

हरदोई: पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर जनपद में अपराध की रोकथाम, चोरी, लूट व नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त धन सिंह पुत्र राम प्रसाद, लल्ला उर्फ शिवम पुत्र सुरेन्द्र वर्मा, राहुल पुत्र मेवाराम व शिवम उर्फ शिब्बू पुत्र रामगोपाल निवासीगण बरगावां कोतवाली देहात जनपद हरदोई को चोरी की एक अंगूठी पीली धातु, चार हाय पीली धातु एक जोड़ी टप्स पीली थाना कातवा देहात, जनदोई प्रशासनिक भवन धातु, तीन बेसर पीली धातु, एक मांग बेदी पीली धातु, 70 अंगुठी सफेद धातु, दो सिक्के सफेद धातु, एक जोडी पायल सफेद धातु व एक इन्वर्टर सहित गिरफ्तार किया गया।वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि दिनांक 11- 12 मार्च की रात्रि में अभियुक्तों द्वारा कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत ग्राम बरगावां में दुकान से आभूषण व इन्वर्टर चोरी किया गया था इस संबंध में कोतवाली देहात पर मु0अ0सं0 101/25 धारा 305 (a ) बीएनएस पंजीकृत है। बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियोग में धारा 317 (2) बीएनएस की वृद्धि की गयी।

  • 6 एसआई को एसपी ने सम्मानित कियासोमवार को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने जनपद में सेवानिवृत्त हुए उ0नि0 जमाल अहमद खां, उ0नि0 गोपाल पाण्डेय, रेडियो उ0नि0 दुर्गा शंकर त्रिवेदी, उ0नि0 संतोष कुमार कटियार, उ0नि0 घरभरन प्रसाद व उ0नि0 दिनेश कुमार को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow