जितेन्द्र नारायण सिंह (पूर्व में वसीम रिज़वी) ने सीएम योगी व हिंदूवादी संगठनों को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई।

लखनऊ। पूर्व के वसीम रिज़वी और वर्तमान में जितेन्द्र नारायण सिंह ने उत्तरप्रदेश सरकार से गुहार लगाते हुए अपनी घर के बाहर सक्रिय आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से अपनी जान की रक्षा की मांग की है।
उन्होंने मौजूदा सरकार को अवगत कराते हुए कहा कि हमने इस्लाम छोड़ा तो मेरे घर को एक मुल्ला के गुर्गों ने कब्जा करने की कोशिश की और पुलिस ने उस मुल्ला के दबाव में मेरे ही मकान पर ताला लगा दिया। मेरे लीगल एग्रीमेंट के बावजूद पुलिस ने मेरे मकान को कुर्क कर दिया। हम दो साल से लगातार अदालतों के चक्कर लगा रहे हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड जो कि अब उसी मुल्ला के कब्जे में है, वो मेरे पैसे से बनाई सम्पत्ति पर अपने एक रिश्तेदार आपराधिक व्यक्ति को वक्फ बोर्ड से पत्र भिजवाकर पुलिस के माध्यम से कब्जा करवाने की कोशिश कर रहा है।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हमने मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश सरकार व अनेक हिंदूवादी संगठनों को पत्र लिखकर इस मामले में मदद करने की गुहार की है।
What's Your Reaction?






