Hardoi : पिहानी पुलिस ने 410 ग्राम अवैध अफीम के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए आरोपी हैं - अनस खान पुत्र साबिर खान, निवासी मोहल्ला खुसमुली कस्बा और थाना पिहानी, जनपद हरदोई तथा मोहम्मद निसार पुत्र सरवर, निवासी
हरदोई जिले के पिहानी थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने दो लोगों को 410 ग्राम अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपी अनस खान पुत्र साबिर खान, निवासी मोहल्ला खुसमुली कस्बा और थाना पिहानी, जनपद हरदोई तथा मोहम्मद निसार पुत्र सरवर, निवासी ग्राम अमिरता, थाना पिहानी, जनपद हरदोई हैं।
इस मामले में थाना पिहानी पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/18 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बरामद अफीम को जब्त कर लिया गया है और वैधानिक कार्रवाई जारी है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शुभम सिंह यादव, हेड कांस्टेबल जयभारत, कांस्टेबल आनंद शुक्ला, जगतपाल और प्रफुल्ल, सभी थाना पिहानी से शामिल थे।
Also Click : Lucknow : CM योगी ने 'पुलिस मंथन-2025' के समापन पर 16 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया
What's Your Reaction?