Sitapur : सीतापुर–लखीमपुर रोड पर सुभाष नगर में खतरनाक गड्ढा, रोजाना हो रहे हादसे

स्थानीय लोगों के अनुसार, क्षतिग्रस्त हिस्सा भले ही 20-30 मीटर लंबा हो, लेकिन इससे रोजाना 10 से 20 लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। गड्ढों और उखड़ी सतह के कारण दोपहिया

Dec 28, 2025 - 20:20
 0  7
Sitapur : सीतापुर–लखीमपुर रोड पर सुभाष नगर में खतरनाक गड्ढा, रोजाना हो रहे हादसे
Sitapur : सीतापुर–लखीमपुर रोड पर सुभाष नगर में खतरनाक गड्ढा, रोजाना हो रहे हादसे

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर

सीतापुर में लखीमपुर रोड पर मोहल्ला सुभाष नगर से रामकृष्ण पुरी जाने वाला एकमात्र रास्ता बुरी तरह खराब हो गया है। कुछ समय पहले एक भारी वाहन के गुजरने से सड़क का बड़ा हिस्सा धंस गया और उखड़ गया। कई दिन बीत जाने के बावजूद अब तक इसकी मरम्मत नहीं हुई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, क्षतिग्रस्त हिस्सा भले ही 20-30 मीटर लंबा हो, लेकिन इससे रोजाना 10 से 20 लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। गड्ढों और उखड़ी सतह के कारण दोपहिया वाहन चालकों, बुजुर्गों और बच्चों को सबसे ज्यादा मुश्किल हो रही है। रात के अंधेरे में यह रास्ता और भी जोखिम भरा बन जाता है।

क्षेत्र के निवासियों ने जनप्रतिनिधियों से समस्या के जल्द समाधान की मांग की है। उन्होंने सांसद राकेश राठौर, क्षेत्रीय विधायक तथा नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु और नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी से अपील की है कि अगर तुरंत पक्की सड़क बनाना संभव न हो तो कम से कम सड़क को समतल करवा दिया जाए, ताकि रोज होने वाली दुर्घटनाओं पर लगाम लग सके। स्थानीय निवासी और निर्भय ब्राह्मण ने कहा कि अगर प्रशासन और जनप्रतिनिधि समय रहते ध्यान नहीं देते तो यह रास्ता किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है।

Also Click : 'रेपिस्ट, रेपिस्ट होता है...': उन्नाव रेप सर्वाइवर का दर्द भरा बयान, CBI की कथित देरी पर सवाल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow