Sitapur : सीतापुर और बिसवां में अटल स्मृति सम्मेलन आयोजित, राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु ने कहा- अटल बिहारी वाजपेयी भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए आदर्श

मुख्य अतिथि ने अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और राजनीतिक यात्रा पर विस्तार से बात की। उन्होंने बताया कि अटल जी ने साधारण परिवार से निकलकर अपना पू

Dec 28, 2025 - 20:19
 0  11
Sitapur : सीतापुर और बिसवां में अटल स्मृति सम्मेलन आयोजित, राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु ने कहा- अटल बिहारी वाजपेयी भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए आदर्श
Sitapur : सीतापुर और बिसवां में अटल स्मृति सम्मेलन आयोजित, राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु ने कहा- अटल बिहारी वाजपेयी भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए आदर्श

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सीतापुर जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में सीतापुर और बिसवां विधानसभा क्षेत्रों में अटल स्मृति सम्मेलन हुए। सीतापुर विधानसभा में खैराबाद स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में सम्मेलन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कोरी रहे। विशिष्ट अतिथि सदर विधायक तथा नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने की।

मुख्य अतिथि ने अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और राजनीतिक यात्रा पर विस्तार से बात की। उन्होंने बताया कि अटल जी ने साधारण परिवार से निकलकर अपना पूरा जीवन राष्ट्र सेवा में समर्पित किया। आरएसएस प्रचारक से प्रधानमंत्री बनने तक का सफर और उनके कार्यों से पार्टी तथा देश दोनों गौरवान्वित हुए। अटल सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इनके कारण आज भारत विकसित राष्ट्र बनने की राह पर है। नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए आदर्श हैं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री उनके बनाए मार्ग पर चलकर देश व प्रदेश का विकास कर रहे हैं।

अध्यक्षीय भाषण में जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने अटल बिहारी वाजपेयी को भारत की अमूल्य धरोहर बताया। उन्होंने कहा कि अटल जी ने राष्ट्र को समर्पित कई कार्य किए। वे अजातशत्रु थे, साथ ही कुशल पत्रकार, कवि और लेखक भी। भाजपा कार्यकर्ता उनके सिद्धांतों का पालन कर रहे हैं, जिससे देश में कमल खिल रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व गुरु बनने की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रम हर विधानसभा में होंगे। बिसवां विधानसभा में आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि निवर्तमान सांसद तथा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष राजेश वर्मा रहे। विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा उपस्थित रहे।

राजेश वर्मा ने अटल बिहारी वाजपेयी को आदर्श पुरुष बताया। कहा कि वे सभी का सम्मान करते थे और राष्ट्र प्रेम की भावना से भरे थे। उनके द्वारा बनाई योजनाएं अंत्योदय से प्रेरित और भारत को मजबूत बनाने वाली थीं। पोखरण परमाणु परीक्षण का जिक्र करते हुए उनकी विदेश नीति की सराहना की। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से अटल जी का बहुत सम्मान होने की बात कही। विशिष्ट अतिथि निर्मल वर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री के योगदान पर विस्तार से चर्चा की।

कार्यक्रम का संचालन रोहित सिंह ने किया। संयोजक जिला उपाध्यक्ष सुधाकर शुक्ला रहे। इस अवसर पर राष्ट्रीय परिषद सदस्य राकेश त्रिपाठी, खैराबाद अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता बबलू, खैराबाद ब्लॉक प्रमुख अजय विश्वकर्मा, जया सिंह, अनूप विश्वकर्मा, जितेंद्र मल्होत्रा, सुनील मिश्रा, कंचन प्रभा पांडे, रमेश भार्गव दीपू, लोकेश मिश्रा, मनोज वर्मा तथा सीतापुर व बिसवां विधानसभा के मंडल अध्यक्ष, कार्यकर्ता, समर्थक और पदाधिकारी मौजूद रहे।

Also Click : 'रेपिस्ट, रेपिस्ट होता है...': उन्नाव रेप सर्वाइवर का दर्द भरा बयान, CBI की कथित देरी पर सवाल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow