Hathras : हाथरस के टुकसान स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में एचपीवी टीकाकरण कार्यक्रम शुरू, 100 बालिकाओं को लगाया टीका
जिलाधिकारी अतुल वत्स ने इसे महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने वाली महत्वपूर्ण पहल बताया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने टीकाकरण को प्रभावी और ज
हाथरस जिले के विकास खंड मुरसान के टुकसान स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ अलीगढ़ मंडल की आयुक्त सीमा सिंह ने किया। इस कार्यक्रम के तहत 9 से 14 वर्ष की आयु वाली 100 बालिकाओं को टीका लगाकर सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाव सुनिश्चित किया गया। सीमा सिंह ने कहा कि एचपीवी टीका बालिकाओं को भविष्य में सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षा प्रदान करता है। सामाजिक सहयोग से वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है और इस अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा।
जिलाधिकारी अतुल वत्स ने इसे महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने वाली महत्वपूर्ण पहल बताया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने टीकाकरण को प्रभावी और जरूरी बताया। कार्यक्रम में दिसंबर माह में जन्मी बालिकाओं को उपहार देकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गईं। साथ ही प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी रोगियों को पोषण पोटली वितरित की गई। इस मौके पर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और विद्यालय के अधिकारी मौजूद रहे। यह कार्यक्रम बालिकाओं के स्वास्थ्य सुरक्षा और जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Also Click : Lucknow : CM योगी ने 'पुलिस मंथन-2025' के समापन पर 16 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया
What's Your Reaction?