मुरादाबाद न्यूज़: खेत पर गई महिला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा।
रिपोर्टर मसूद अहमद
मुरादाबाद। ग्राम भूड मरेसी थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद के रहने वाले गोपाली ने अपनी पत्नी के गुम हो जाने की सूचना पुलिस को दी गोपाली ने बताया कि उसकी पत्नी दोपहर खेत पर धान की पौध लगाने के लिए गई थी और रात्रि तक वापस नहीं आई बहुत खोजने पर भी उसकी पत्नी नहीं मिली रही है।
इसे भी पढ़ें:- बाराबंकी न्यूज़: पांच दिनो में सफाईकर्मी की मौत का खुलासा, लालची भाई हत्यारा।
पुलिस ने सर्विलांस टीम के माध्यम से व अन्य सूत्रों के माध्यम से अभियुक्त लाल सिंह का नाम प्रकाश में आया लाल सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने महिला की हत्या की बात स्वीकार की लाल सिंह ने बताया कि जब गोपाल की पत्नी अपने खेत की तरफ धान की पौध लगाने के लिए गई तो मैं उसके पीछे-पीछे हो लिया और बुरी नियत से उसे दबोच लिया।
लेकिन उसने विरोध किया और कहा कि तुम्हारी हरकत घर पर बताऊंगी तथा पुलिस में रपट लिखाऊंगी लाल सिंह डर गया और कसके से उसके मुंह पर हाथ रख दिया जिससे वह बेहोश हो गई और उस महिला के कमरबंद से उसके गर्दन कस कर बांध दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई और अभियुक्त लाल सिंह उसे वहीं छोड़कर भाग गया।
What's Your Reaction?