बाराबंकी न्यूज़: पांच दिनो में सफाईकर्मी की मौत का खुलासा, लालची भाई हत्यारा।
- मृतक की पत्नी से नाजायज संबंध, कर्ज, बीमे की रकम जैसे कई लालच ने खोली हत्या की पहेली
बाराबंकी। बदोसराय कोतवाली क्षेत्र में बीती छह तारीख की भोर सफाईकर्मी की हत्या से जिले में सनसनी फ़ैलने के बाद पांच दिनों के भीतर पुलिस ने हत्या का चौकाने वाला खुलासा कर दिया। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता में हत्या के अनेक पहलुओ को उजागर करते हुए सफाईकर्मी की उसके लालची छोटे भाई द्वारा हत्या किए जाने का खुलासा किया।
पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने सिरौलीगौसपुर में तैनात सफाईकर्मी अरविन्द वर्मा की उसके नये मकान में सोते समय सिर में गोली मारकर हत्या का पर्दाफाश किया।
उन्होंने मृतक के छोटे भाई की कारगुजारियां गिनाते हुए बताया कि मृतक अरविन्द का छोटा भाई वीरेंद्र उस मकान में साथ सोया था, दरवाजा अंदर से बंद था। ग्रिल वाली खिड़की से बाहर से गोली नहीं मारी जा सकती इस पहलू पर तमाम जाँच और साक्ष्याे को ध्यान में रखते हुए हत्या का शव उसकी ओर ईशारा कर रहा था। अपने भाई को गोली मारने के बाद सुबह होने तक पीछे के हिस्से में सोने का वीरेंद्र ड्रामा करता रहा।
इसे बी पढ़ें:- कानपुर न्यूज़: पुलिस ने पकड़ा जामताड़ा वाला कॉल सेंटर, दो युवतियों समेत कुल चार हिरासत में।
इतना ही नहीं प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने के दौरान वीरेंद्र पर काफी कर्ज हो गया था, लेनदार अरविन्द को भी टोकते थे। कुछ रकम अरविन्द ने चुकाई भी इसके लिए कई बार वीरेंद्र को फटकार लगाए जाने से वो नाराज रहता था। वीरेंद्र की अपने भाई अरविन्द की सम्पत्ति और नौकरी के साथ उसकी पत्नी से भी नाजायज सम्बन्ध थे, वो अक्सर बाराबंकी के लखपेड़ाबाग स्थित मकान पर अपनी भाभी के पास जाता रहता था।
अरविन्द ने 50 लाख रूपये के चार बीमा कराए हुए थे। इसकी भी वीरेंद्र को भनक थी, इसलिए उसने प्लान बनाया कि मौत के बाद बीमे की रकम और भाभी को नौकरी के साथ उसका खर्चा भी चलता रहेगा। एसपी ने हत्या के तमाम साक्ष्य और पड़ताल में मिले सबूतों के आधार पर हत्या आरोपी की गिरफ्तारी के टीम गठित की थी। पुलिस टीम ने वीरेंद्र वर्मा को बृहस्पतिवार की भोर कोटवा सड़क स्थित अदरा पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशादेही पर हत्या में इस्तेमाल लाये गए हथियार भी बरामद किए।
What's Your Reaction?