साहिबजादों की शहादत को नमन: लखीमपुर खीरी भाजपा की संगोष्ठी में सांसद अशोक रावत ने की प्रधानमंत्री मोदी की सराहना।
वीर बाल दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से जिला सहकारी बैंक के सभागार में शुक्रवार को एक विचार संगोष्ठी का आयोजन
लखीमपुर खीरी। वीर बाल दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से जिला सहकारी बैंक के सभागार में शुक्रवार को एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिश्रिख सांसद अशोक रावत रहे, जबकि मुख्य वक्ता ज्ञानी अनंत पाल सिंह थे। संगोष्ठी की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुनील सिंह ने की।
मुख्य अतिथि अशोक रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर साहिबजादों के अद्वितीय बलिदान को सम्मान देने के लिए देशभर में वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गुरु गोबिंद सिंह के चारों साहिबजादों ने बहुत कम उम्र में धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। जोरावर सिंह और फतेह सिंह ने धर्म परिवर्तन से इनकार किया, जिसके कारण मुगलों ने उन्हें दीवार में जिंदा चुनवा दिया, जबकि अजीत सिंह और जुझार सिंह ने युद्धभूमि में वीरगति प्राप्त की।
उन्होंने कहा कि सिख समाज ने सदैव सनातन धर्म और देश की रक्षा में अहम भूमिका निभाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिख समाज के सम्मान और सुविधाओं के लिए करतारपुर कॉरिडोर का निर्माण, अफगानिस्तान से गुरु ग्रंथ साहिब को भारत लाने, सिखों को नागरिकता देने और लंगर से जीएसटी हटाने जैसे ऐतिहासिक निर्णय लिए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना सहित केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ सभी वर्गों को मिल रहा है और भारत तेजी से आगे बढ़ते हुए विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है।
मुख्य वक्ता ज्ञानी अनंत पाल सिंह ने कहा कि साहिबजादों ने यह सिद्ध कर दिया कि साहस की कोई उम्र नहीं होती। उन्होंने मुगलों द्वारा किए गए अत्याचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि हिंदू और सिख भाई-भाई हैं और उन्हें कोई अलग नहीं कर सकता। वीर बाल दिवस आने वाली पीढ़ियों को देश, धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए प्रेरित करता है।
कार्यक्रम के समापन पर जिला अध्यक्ष सुनील सिंह ने वीर बालकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए अतिथियों और उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया। संगोष्ठी में आनंद अवस्थी, हरजीयो सिंह, उमेश शुक्ला, विनय गुप्ता, विनोद लोधी, कुलभूषण सिंह, अरविंद गुप्ता, पवन गुप्ता, दिव्या सिंह, अनूप शुक्ला, देवड़ा चढ़ा, संतोष कुमारी, प्रतिमा भदौरिया सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और सिख समाज के लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम से पूर्व साहिबजादों के बलिदान पर आधारित एक फिल्म भी प्रदर्शित की गई।
What's Your Reaction?