Sambhal: जामा मस्जिद से सटे कब्रिस्तान क्षेत्र की पैमाइश, 22 मकान व दुकानें कब्जे में चिन्हित।
सम्भल में जामा मस्जिद से सटे कब्रिस्तान क्षेत्र को लेकर प्राप्त शिकायत के बाद प्रशासन ने पैमाइश की कार्रवाई की। तहसीलदार धीरेंद्र कुमार सिंह
उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल में जामा मस्जिद से सटे कब्रिस्तान क्षेत्र को लेकर प्राप्त शिकायत के बाद प्रशासन ने पैमाइश की कार्रवाई की। तहसीलदार धीरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर विस्तृत पैमाइश कराई। इस दौरान 22 लेखपाल, चार कानूनगो सहित उच्च से लेकर निम्न स्तर तक के अधिकारी मौजूद रहे। टीम द्वारा दुकानों और मकानों की पैमाइश की गई।
पैमाइश के दौरान जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया और पुलिस अधीक्षक के. कुमार बिश्नोई भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। आठ थानों की पुलिस फोर्स तैनात रही, वहीं ड्रोन, दूरबीन और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी गई। जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि पहले मौखिक और उसके बाद लिखित शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। पैमाइश राजस्व ग्राम फोर्स से सटे विवादित स्थल पर की गई, जो गाटा संख्या 32/2 में आता है।
कुल 4780 वर्ग मीटर क्षेत्र की पैमाइश में 22 मकान और दुकानें चिन्हित की गई हैं, जिन पर कब्जा पाया गया है। डीएम ने बताया कि यह क्षेत्र नॉन जेड-ए में आता है और यहां 1939 का संयुक्त प्रांतीय गुलाबी कोटा एक्ट लागू होता है। जिन लोगों के पास कब्जा पाया गया है, उन्हें नोटिस भेजे जाएंगे। यदि उनके पास कोई वैध दस्तावेज होंगे तो उनकी भी जांच की जाएगी। इसके बाद विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ कब्जे 60 से 65 वर्ष पुराने बताए जा रहे हैं, जबकि कुछ 20 से 25 वर्ष पुराने हैं। यह मामला धारा 67 के अंतर्गत न्यायालय में चलेगा और आगे की कार्रवाई इसी प्रक्रिया के तहत की जाएगी।
What's Your Reaction?









