Sambhal : सांसद रुचि वीरा ने आजम खां का किया बचाव

सम्भल में एक शादी समारोह में शामिल होने पह़ुंचीं मुरादाबाद की सपा सांसद रुचिवीरा ने कहा कि आजमखां बड़े नेता हैं वे देश के बड़े नेता हैं। आजम खां नदवी विवाद में उन्हों

Oct 13, 2025 - 21:47
 0  19
Sambhal : सांसद रुचि वीरा ने आजम खां का किया बचाव
रुचिवीरा, सपा सांसद मुरादाबाद

Report : उवैस दानिश, सम्भल

आजम खां मोहिबुल्लाह नदवी विवाद पर मुरादाबाद की सपा सांसद रुचिवीरा ने आजम खां का बचाव किया है उन्होंने आजम खां को बड़ा नेता बताते हुए आजम नदवी के बीच कोई तकरार न होने का दाबा किया है मायावती द्वारा सपा को दलाल पार्टी बताने पर उन्होंने मायावती और बीजेपी के संबंधों पर निशाना साधा है।

सम्भल में एक शादी समारोह में शामिल होने पह़ुंचीं मुरादाबाद की सपा सांसद रुचिवीरा ने कहा कि आजमखां बड़े नेता हैं वे देश के बड़े नेता हैं। आजम खां नदवी विवाद में उन्होंने दोनों के बीच कोई तकरार न होने का दाबा किया। नदवी को न पहचानने के सवाल पर सांसद ने कहा कि आजमखां के साथ दुश्वारियां हैं उन पर 114 मुकद्दमे हैं। आजम खां जेल में थे जहां अखबार टीवी नहीं है वह नदवी को कैसे पहचानते। सपा सांसद ने संयम रख कर सभी विवादों को छोड़ 2027 में बीजेपी से लड़ने का आह्वान किया है। मायावती द्वारा सपा को दलाल पार्टी बताने पर उन्होंने मायावती के बीजेपी से अच्छे संबंध होने तथा लखनऊ की बीएसपी रैली को योगी सरकार द्वारा सभी इंतजाम करने का दाबा किया है।

Also Click : Hardoi : हरदोई में एसपी अशोक कुमार मीणा ने थाना अतरौली और बेनीगंज का अचानक निरीक्षण किया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow