Sitapur : मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो जाने से गिरी मां बेटा दोनों हुए घायल
तभी केसरी गंज तहसील मार्ग पर लाल कमल ढाबे के पास सड़क क्रॉस कर रहे एक व्यक्ति को बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, बाइक के गिरने से वह
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur
लहरपुर सीतापुर ग्राम केशरी गंज से तहसील जाने वाले मार्ग पर राहगीर को बचाने में मां बेटा घायल। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर निवासी संतोष पुत्र राम लखन 28 वर्ष अपनी मां मालती देवी पत्नी राम लखन 48 वर्ष के साथ बिना हेलमेट लगाए खाद बटने की सूचना पर घर से खाद लेने ठठेरी टोला इफको दुकान पर जा रहे थे, तभी केसरी गंज तहसील मार्ग पर लाल कमल ढाबे के पास सड़क क्रॉस कर रहे एक व्यक्ति को बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, बाइक के गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए और हेलमेट न लगाए होने के कारण सर में गंभीर चोट आई व उनकी मां भी घायल हो गईं , मौके पर जमा लोगों ने घायलों को ऑटो रिक्शा की सहायता से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत संतोष की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया और उसकी मां का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जारी है।
What's Your Reaction?