Sitapur : बिसवां पुलिस ने अवैध पटाखों के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया
सीतापुर के बिसवां कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान आरोपी रईस, पुत्र स्वर्गीय मंहगू, निवासी मोहल्ला मिल्की टोला, कस्बा बिसवां, को आरके ग्रांड होटल के पीछे बंद पड़ी दु
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर
सीतापुर के बिसवां कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान आरोपी रईस, पुत्र स्वर्गीय मंहगू, निवासी मोहल्ला मिल्की टोला, कस्बा बिसवां, को आरके ग्रांड होटल के पीछे बंद पड़ी दुकान से अवैध विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी बिना लाइसेंस के अवैध पटाखे बेचने का कारोबार चला रहा था। पुलिस को 32 गत्ते पटाखे बरामद हुए।
इसके खिलाफ मुकदमा संख्या 480/25, धारा 5/9 ख/(2) विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत दर्ज किया गया। आरोपी को जेल भेज दिया गया। कोतवाल मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
Also Click : ग्वालियर में बीएन राव की 35 फुट ऊंची मूर्ति लगेगी, अनिल मिश्रा ने किया भूमि पूजन
What's Your Reaction?