Sambhal : सम्भल सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने तालिबान मंत्री के भारत दौरे पर उठाए सवाल, बोले—'अब किसे शर्म आनी चाहिए?'

उन्होंने कहा, “जब सम्भल के सांसद डा. शफीक़ुर्रहमान बर्क ने तालिबान को लेकर बयान दिया था, तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि उन्हें शर्म आनी चाहिए

Oct 10, 2025 - 21:38
 0  201
Sambhal : सम्भल सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने तालिबान मंत्री के भारत दौरे पर उठाए सवाल, बोले—'अब किसे शर्म आनी चाहिए?'
Sambhal : सम्भल सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने तालिबान मंत्री के भारत दौरे पर उठाए सवाल, बोले—'अब किसे शर्म आनी चाहिए?'

Report : उवैस दानिश, सम्भल

सम्भल। समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने अफगानिस्तान के तालिबान सरकार के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताक़ी के भारत दौरे को लेकर केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। सांसद ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि जब तालिबान के मंत्री को भारतीय सरकार खुद आमंत्रित कर स्वागत करती है, तब किसी को आपत्ति नहीं होती।उन्होंने कहा, “जब सम्भल के सांसद डा. शफीक़ुर्रहमान बर्क ने तालिबान को लेकर बयान दिया था, तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि उन्हें शर्म आनी चाहिए और यूपी पुलिस ने FIR दर्ज कर दी थी। लेकिन अब वही तालिबान मंत्री भारत आ रहे हैं, आगरा में ताजमहल देखेंगे, देवबंद भी जाएंगे, और योगी सरकार उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया कराएगी।”

बर्क ने सवाल उठाया कि “दोहरे मापदंड क्यों? अब किसे शर्म आनी चाहिए और किसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होगी?” उनके इस बयान के बाद सम्भल व आसपास के राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।

Also Click : ग्वालियर में बीएन राव की 35 फुट ऊंची मूर्ति लगेगी, अनिल मिश्रा ने किया भूमि पूजन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow