Sambhal: सम्भल में सिटी मजिस्ट्रेट की छापेमारी में अवैध गैस रीफिलिंग का भंडाफोड़।

सम्भल में सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार के नेतृत्व में सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नाला में अवैध गैस रीफिलिंग के बड़े कारोबार

Dec 1, 2025 - 19:51
 0  47
Sambhal: सम्भल में सिटी मजिस्ट्रेट की छापेमारी में अवैध गैस रीफिलिंग का भंडाफोड़।
सम्भल में सिटी मजिस्ट्रेट की छापेमारी में अवैध गैस रीफिलिंग का भंडाफोड़।

उवैस दानिश, सम्भल 

सम्भल में सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार के नेतृत्व में सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नाला में अवैध गैस रीफिलिंग के बड़े कारोबार का पर्दाफाश हुआ। टीम के अचानक पहुंचते ही एक आवासीय मकान में बड़ी संख्या में घरेलू गैस सिलेंडर रखे मिले। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि इस मकान में लंबे समय से गैस सिलेंडरों की अवैध रीफिलिंग का काम किया जा रहा था।

कार्रवाई के दौरान टीम ने मौके से उवैस नामक युवक को हिरासत में ले लिया, जो सिलेंडरों में गैस भरने का काम कर रहा था। तलाशी में 26 गैस सिलेंडर बरामद हुए जिनमें 14 भरे हुए, 12 खाली सिलेंडर शामिल थे। इसके साथ ही तीन छोटे सिलेंडर भी मिले, जिनके वाहन उपयोग में लाए जाने की आशंका जताई गई है। मकान के अंदर छिपाकर रखी गई 10 से 12 मशीनें भी मिलीं, जिनमें से दो मशीनें पूरी तरह चालू हालत में पाई गईं, जबकि बाकी मशीनें पुरानी और खराब थीं। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि आवासीय क्षेत्र में इस तरह का खतरनाक कार्य किसी भी समय बड़ी दुर्घटना को जन्म दे सकता है। न तो मकान मालिक ने फायर विभाग की एनओसी ली थी और न ही गैस भंडारण या रीफिलिंग की कोई वैध अनुमति प्राप्त थी।

पूरा संचालन अवैध होने के कारण तुरंत बंद करा दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही आपूर्ति विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और सिलेंडरों व मशीनों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू की। विभाग यह भी जांच कर रहा है कि सिलेंडर किस एजेंसी या स्रोत से लाए जा रहे थे। फिलहाल उवैस को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि मकान मालिक की तलाश जारी है। प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि इस खतरनाक और अवैध गतिविधि में शामिल सभी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Also Read- Lucknow: ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने बिजली बिल राहत योजना 2025–26 को बताया ऐतिहासिक—एकमुश्त भुगतान पर 100% सरचार्ज माफी व 25% मूलधन में छूट।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।